भोपाल- 8 फरवरी को भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के राहुल गांधी आ रहे हैं इसको लेकर सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक रखी गई थी जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता कांग्रेस के सामिल थे उसी बीच प्रभारी मंत्री आरिफ अकील जी बैठक ले रहे थे उन्होंने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को गाड़ी में भीड़ जुटाकर लाने को लेकर चेतावनी दी और कहा की भीड़ ओर गाड़ी जो भी कांग्रेस का नेता नही लाएगा उस पर में ₹5000 जुर्माना लगाऊंगा
जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील अपनी बेबाकी केलिए जाने जाते है आज कांग्रेस कार्यलय में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जब प्रभारी मंत्री ने सभी कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी की सभा मे गाड़ी ओर भीड़ जुटाने का टारगेट मांगा तो सभी कांग्रेस के ब्लॉक ओर मंडलम अधयशो सहित वरिष्ठ नेताओं ने बढ़ चढ़कर गाड़ी ओर भीड़ लाने का टारगेट दिया प्रभारी मंत्री को जब कांग्रेस के नेताओ के टारगेट पर शक हुवा तो उन्हने सभी नेताओं से कहा कि आप ने जो टारगेट लिया है अगर वो पूरा नही कर सके तो में आप पर 5 हजार का जुर्माना लगेगा ओर भोपाल में मेरे लोग आपकी गाडियो की वीडियो भी भेजो।