ट्रक दुर्घटना में 3 की दर्दनाक मौत
सिवनी- जिले से जबलपुर रोड मार्ग N H 7 पर आज 2 मई की दोपहर लगभग 5 बजे मड़ई एवं गणेश गंज के मध्य एक खड़े कटेन्टर से दूसरा कंटेनर जा भिड़ा, घटना में दोनों ही कंटेनर में आग लगी, जहा एक कंटेनर पूरी तरह जलकर खाख हो गया, हालॉकि लखनादौन से आई फायर वाहन ने आग पर काबू पाने के प्रयास किया परतु तब तक कंटेनर में सवार 2 की जलकर मौत हो गई।