सिवनी / पिछले 17 सालों से 60 वर्ष से 73 वर्ष के कुछ बुजुर्ग पुरुषो का एक जथ्था कड़कती धूप में शनि शिंगनापुर महाराष्ट्र से सायकल द्वारा काशी जाता है और वहा से जल लेकर वापस शनि शिंगनापुर आता है ,उनका ये जथ्था आज दिनाँक 2/5/2019 को मध्य प्रदेश के सिवनी जिले पहुँचा हर साल की तरह, इस साल भी कड़ी दोपहरी में उनके रुकने व खाने की व्यवस्था श्री दीनानाथ दंडवते जी के निज निवास हरि दर्शन नगर में की गई
भोजन के बाद एक घन्टा आराम कर उन्होंने अपनी यात्रा फिर शुरू की ,वो बताते है कि पिछले 6 सालों से सिवनी में उनकी रुकने व खाने की व्यवस्था नगर के श्री दीनानाथ दंडवते जी के निज निवास पर होती है,जत्थे के मुखिया श्री जगन्नाथ दरदले जी ने बताया कि उनके साथ 11 लोग है जिसमे की 10 लोग सायकल पर है जिनकी उम्र 60 से लेकर 73 साल तक कि है, और एक चालक छोटा हाथी लेकर उनके पीछे चलता है क्योंकि कही अगर रुकने व खाने की व्यवस्था न हो तो वे खुद ही खाना बना लेते है, उनकी ये यात्रा पिछले 17 सालों से चली आ रही है वो भी बिना रुके।