सिवनी- जिला मुख्यालय बसों के सचालन हेतु बनाये गए बस स्टेंड जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस कप्तान ललित शाक्यवार के निर्देशों के बाद भी प्रायवेट बस चालको की मनमानी का शिकार है। अचरज का विषय यह है 4 फरवरी से आरभ सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी इन बस चालको पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा है।
मामला बस स्टेंड से बसों के यात्रियों को बैठेने का बाद का हे जहा दिन भर नागपुर, जबलपुर,मण्डला , बालाघाट ,छिन्दवाड़ा सहित अन्य जिलो व विकासखण्ड मुख्यालय जाने वाली बसे मुख्य मॉर्ग पर सवारियों को बैठना एवं उतरना कर रही है जो ना केवल यात्रियों के घातक है बल्कि इससे प्रतिदिन बस स्टेंड से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक जाम की स्थिति खड़ी हो जाती है। यातायात कर्मी विसिल बजा बजा कर बसों को आगे बढ़ने का निरदेश देते नजर आते है लेकिन इसका भी कोई असर इन चालको पर नही पड़ता।