सिवनी // इंदिरा गांधी नेशनल पार्क से सटे महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे खवासा ग्राम के पास पिछले 5 दिनों से बाघों का झुंड लोगों को दिखाई दे रहा था ।
मंगलवार की रात्रि 11:00 बजे नेशनल हाईवे के किनारे एक बार फिर तीन बाघों का झुंड दिखाई दिया. जिसने जंगली सूअर का शिकार किया ।
बाघों के शिकार का इस प्रकार का नजारा देखते हुए राहगीरों ने वन विभाग की टीम को जानकारी दी और वन विभाग की टीम के आने के बाद बाघों ने अपने शिकार पर हाथ साफ करके फिर लापता हो गए।