लखनवाड़ा घाट पर की जायेगी महाआरती एवं चुनरी भेंट
सिवनी – जिले की एक मात्र जीवनदायिनी माँ वैनगंगा नदी के लखनवाड़ा घाट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष मकर संक्राति पर्व के पावन अवसर पर माँ वैनगंगा सेवा अभियान लखनवाड़ा द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जाने का निर्णय गत 3 जनवरी की शाम हुई एक बैठक में लिया गया।
सेवा अभियान के शशि भूषण बघेल लखनवाड़ा ने बताया कि मकरसंकृति पर शाम 4 बजे माँ राजराजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौंक के मुख्य पुजारी पंडित सोनू महाराज के सानिध्य में 5 प्रकांड पंडित मंत्रोच्चार के साथ माँ वैनगंंगा की महाआरती करेंगे। इसके साथ ही एक हजार फ ीट विशाल चुनरी भी माँ वैनगंगा को अर्पित की जायेगी। इस अवसर पर लगने वाले विशाल मेले में विभिन्न सुविधाओं को लेकर पहले ही जिला कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड द्वारा ग्राम पंचायत लखनवाड़ा को निर्देश दे दिये गये है। प्रकाश की व्यवस्था नगर पालिका सिवनी द्वारा की जायेगी, वहीं पेयजल हेतु विभिन्न ग्राम पंचायतों के टेंकर मेला स्थल पर उपलब्ध होंगे।
इस वर्ष पेंच व्यपवर्तन नहर का पानी लखनवाड़ा घाट में पहुंच चुका है। ऐसे में लवालब भरे घाट में स्नान के दौरान होने वाली किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिये होम गार्ड के जवान एवं मछुआ सहकारी समिति के सदस्य भी सुरक्षा की दृष्टि से 14 जनवरी की सुबह से ही उपलब्ध रहेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये माँ वैनगंगा सेवा अभियान लखनवाड़ा के सदस्य तथा शिव सेना के जिला प्रमुख उमेश जैन के सौजन्य से विशाल देवी जागरण दोपहर 2 बजे से आरंभ हो जायेगा। जिले के ख्याति प्राप्त देवी गीत गायक राजकुमार प्रजापति दरबार म्युजिकल गु्रप के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।