सिवनी । मुख्यालय से नागपुर रोड पर स्थित ग्राम सीलादेही की पहाडिय़ों पर विराजित श्रीमाता वैष्णवी देवी धाम में आगामी 23 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न आयोजन प्रतिवषानुसार होंगे।
अन्नपूर्णा महोत्सव समिति से मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 नंवबर धनतेरस के दिन से आरंभ हुये 15 दिवसीय समारोह का समापन परंपरा के अनुसार 23 नवंबर दिन शुक्रवार को होगा, जहां दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, वहीं प्रात: काल से ही माँ अन्नपूर्णा देवी की विराजित प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन व हवन पूजन प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में आरंभ हो जायेगा।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर नागपुर से पधार रही भजन गायक गु्रप द्वारा देवी गीतों की अनुपम प्रस्तुति के साथ ही माता अन्नपूर्णा को 56 भोग शाम 4 बजे लगाये जायेंगे, जिसका वितरण सभी धर्म प्रेमियों के मध्य किया जायेगा। जो भी श्रद्धालु 56 भोग चढ़ाना चाहते है वे दोपहर 2 बजे वैष्णोदेवी धाम पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित कर सकते है।
आयोजन समिति ने इस अवसर पर नगर के सभी धार्मिक बंधुओ, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सुरम्य पहाडिय़ों के मध्य विराजित माता वैष्णोदेवी भगवान पद्मनाथन का दर्शन लाभ ले।