सिवनी- अरी थाने के धर्मकुआ निवासी लीलाधर उर्फ मोनू की लाश मिली थी,पुलिस की पताशजी के हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी शिवप्रकाश पिता बस्तीराम एवम भगहेश्वर को गिरफ्तार उनके विरुद्ध वीभन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।