रेलवे के तीन प्लेटफार्म बनेंगें सिवनी में और होंगे ये काम…

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni railway station

सिवनी◆ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर ब्राडगेज रेल लाइन का काम जारी है। रेलवे प्रबंधन के नजरिये से इस लाइन पर सिवनी एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां रेल लाइन के चार टै्रक बिछाए जाने हैं, तो वहीं तीन प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा।

नागपुर मंडल अंतर्गत सिवनी के पुराने रेलवे स्टेशन से करीब 300 मीटर की दूरी पर पूर्व दिशा की ओर नए स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण के तहत वर्तमान में अर्थवर्क किया जा रहा है, अब तक 40 प्रतिशत काम हो चुका है।

दक्षिण की ओर होगा मुख्य द्वार –
शहर के बढ़ते यातायात और सुविधा की दृष्टि से ब्राडगेज रेल लाइन का मुख्य प्लेटफार्म और प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा की ओर बनाया जाना है। यहां तक पहुंचने के लिए नागपुर रोड़ से कटंगी रोड़ तक 1 किमी का सीधा रास्ता बनाया जाएगा। इस सड़क निर्माण के पूर्व अतिक्रमण हटाए जाने हैं, जिसके लिए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुराना रास्ता भी रहेगा चालू –
जानकारी के अनुसार सिवनी में चार रेल लाइन बिछाई जाएंगी, वहीं तीन रेलवे प्लेटफार्म बनाए जाने हैं। प्लेटफार्म 650 मीटर लंबे और12 मीटर चौड़ाई के होंगे। प्लेटफार्म नंबर, 1, 2, 3 से यात्रियों के आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनेगा। मुख्य द्वार तक पहुंचने के लिए बनाए जाने वाले रास्ते के अलावा पुराने मार्ग को भी जारी रखा जाएगा। टिकट घर दोनों ओर बनाए जाएंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment