सिवनी । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छः लोकसभा सीटों के साथ आरंभ हुआ। छः लोकसभा सीटों में बालाघाट, मण्डला, जबलपुर, छिंदवाड़ा सीधी और सतना में सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हुआ।
बालाघाट एवं मण्डला लोकसभा क्षेत्र के लिये दो-दो विधानसभा के मतदाता दोनों लोकसभा क्षेत्र के लिये सुबह सात बजे से मतदान करने अपने – अपने मतदान केंद्रों में पहुँचने आरंभ हो गये थे। अनेक बूथों में सुबह सात बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। इनमें से सबसे ज्यादा बुजुर्गों की भी संख्या काफी थी।
नगर के टैगोर वार्ड क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन में बनाये गये चार बूथों में से एक बूथ क्रमाँक 235 में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण लगभग 20 मिनिट विलंब से मतदान आरंभ हुआ। इस मामले में पीठासीन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान करने के लिये जहाँ ईवीएम मशीन रखी गयी और जिसे तीन तरफ से खड्ढे से ढांका गया था वह खड्ढा नीचे गिर गया था। सभी अधिकारी व कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी में उसे सुधार कर वहाँ मतदान आरंभ कर दिया गया।
बुजुर्ग पहुँचे मतदान केंद्र : गर्मी के इस मौसम में गर्मी से बचने के लिये अधिकांश मतदाता सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पहुँच गये थे। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी गर्मी, धूप से बचने के लिये मतदान करने बड़ी संख्या में पहुँचे। वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी ने ऐसे बुजुर्गों की मदद करते हुए उन्हें सहारा देते हुए, वे उन्हें बूथ कक्ष तक ले गये। वहीं बुजुर्गों के प्रति मतदाताओं ने भी सहानुभूति दिखायी। कतार में खड़े मतदाताओं ने कहा कि पहले बुजुर्गों को मतदान करायंे इसके बाद वे करेंगे।
तीन पीढ़ी ने किया एक साथ मतदान : 85 वर्षीय कृष्णा बाई दुबे ने बताया कि विधान सभा, लोक सभा चुनाव में उन्होंने कई बार मतदान किया। इसके बाद वे पुत्र के साथ और सोमवार को पहली बार लोकसभा का चुनाव में मत देने पहुँचीं। उनकी नातिन शिल्पी व पुत्र के साथ वे मतदान करने पहुँची। इस प्रकार का नजारा कई स्थानों पर देखने को मिला, जहाँ तीन पीढ़ी एक साथ लोकसभा चुनाव में मतदान करने पहुँचे।