Home » सिवनी » हजारो चलाएंगे सिवनी के लिये सायकल

हजारो चलाएंगे सिवनी के लिये सायकल

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, January 31, 2018 10:15 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- सिवनी टूररिज्म काउंसिल के तत्वावधान में आगामी 3 फरवरी 2018 शनिवार को बड़े मिशन स्कूल मेदान से आरभ होने वाली सिवनी सायकल आन रैली के पूर्व आज 31 जनवरी को होटल बाहुबली में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन से जुड़े युवाओ ने प्रिंट एवम इलेट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारो को विस्त्ररत जानकारी दी।

वार्ता के दौरान बताया कि अभी तक नगर सहित जिले के लगभग 4500 बालक बालिकाओ,युवाओ,जनप्रतिनिधियों, प्रशाशनिक अधिकारियों ,कर्मचारियों, व्यापारियों,डॉक्टर्स सहित आम नागरिकों ने रेली में शामिल होने के लिये पंजीयन करवा लिया है।

रैली बड़े मिशन स्कूल से सुबह 9 बजे आरभ होगी जो करीब 5 किमी का सफर तय कर पुनः इसी मेदान के समाप्त होगी,सभी के पंजीयन निःषुल्क किये गए है,वही इस रेली के लिये किसी भी व्यक्ति या संस्था से कोई आर्थिक मदद नही ली गई नही है,

एक सवाल के जवाब में आयोजन मण्डल ने बताया कि रैली की सारी वीडियोग्राफी डोरन कैमरे के माध्यम से होगी वही रैली में सुरक्षा के लिए यातयात व पुलिस बल सहित एन सी सी,स्काउट गाइड,के बालक बालिकाओ की मदद ली जाएगी,

इसके आलवा 100 स्वयंसेवक भी रेली की व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी सेवाये देंगे,

सायकल को दैनिक जीवन में उपयोग करने,स्वयथा पर्यवरण संरचन,बेटी बचाओ ,स्वछता एवम अन्य सामाजिक समस्याओं को लेकर आम नागरिकों को जागरूक करना रैली का मुख्य उद्देश्य है,

रैली के समापन अवसर पर प्रति भागियो को लगभग 50 इनाम दिए जाएंगे ,सभी इनाम जागरूक नागरिको, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों,व संस्थाओं द्वारा समिति को स्वेचीक रूप से उपलब्ध कराए गये है,जो रैली के समापन अवसर पर ड्रा सिस्टम से वितरित किये जायेंगे

एक पैडल सिवनी के लिये नाम से प्रचारित यह रैली गत दो वर्षों से आयोजित हो रही है,इस वर्ष यह तीसरा आयोजन है।

आयोजको ने सभी आम नागरिको व युवाओ से रैली में शामिल होकर जिले का नाम रास्ट्र स्तर पर रोशन करने की अपील की है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment