सिवनी -जिले के इंदिरा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अचानक रक्तगजट की कमिं के कारण रक्त गजट मरीजों को एवं जरूरतमंदों को आसानी से समय पर नही मिल पा रहा है जिसके कारण जरूरत मंद एवम निराश्रित परिवारो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है सूचना मिलते ही श्रीराम सेना के राम सैनिकों के द्वारा ब्लड बैंक पहुंचकर आकस्मिक एवं जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान किया गया मौके पर श्रीराम सेना जिलाध्यक्ष शुभम सिंह एवं दुर्गेश जंघेला, अरुण पढ़ते विक्की सनोडिया , श्याम हरिन खेड़े एवं नगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा समाज को रक्तदान करने के जैसे सेवा कार्यों पर अग्रेसर आकर रक्तदान करने जैसे विषयों पर जागरूक करने के लिए प्रेरित करते हुए रक्तदान किया गया