Home » सिवनी » 18 फरवरी को सड़क मोहगांव में आएगे शिवराज

18 फरवरी को सड़क मोहगांव में आएगे शिवराज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, February 16, 2018 1:44 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- विगत दिनों जिले के पाँच तहसीलों में हुईं ओलावृष्टि से हजारों एकड़ जमीन पर लगी फसलो सहित बडी मात्रा में मकानों व पशुओं को नुकसान हुआ है,

हालकि प्रशासन द्वारा नियम अनुसार राजस्व अमले की मदद से सर्वे कार्य आरभ किया गया है,

वही अब किसानो के जख्मो में मरहम लगाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगामी 18 फरवरी को सिवनी जिले की कुरई तहसील एन एच 7 पर स्तिथत ग्राम सड़क – मोहगांव आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार शिवराज की सभा व खेतो की अवलोकन हेतु प्रशासनिक तौर पर स्थल निरक्चन किया जा चुका है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment