जिला चिकित्सालय का सिवनी का औचक निरीक्षण
सिवनी // जिला चिकित्सालय का सिवनी का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान SDM श्री हर्ष सिंह, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा EE PWD श्री लखेरा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । जिला चिकित्सालय के संपूर्ण परिसर का निरीक्षण प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर किया। पेथोलाजी, एन.आर.सी., एक्स रे, आई.सी.यू., सर्जिकल वार्ड के साथ सभी यूनिट के प्रभारियों से मरीजों उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही चिकित्सालय के भोजन कक्ष में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। निरीक्षण में आवश्यक मरम्मत कार्य वार्ड वार कार्यपालन अभियंता श्री के.पी. लखेरा को चिन्हांकित करा कर उसका एसटीमेंट सोमवार तक बनाने के निर्देश दिये। वहीं चिकित्सालय प्रबंधन को मरीजों की सुविधा में विशेष ध्यान देने के साथ पर्याप्त साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिये ।
नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण
सिवनी 28 दिसंबर 18/ जिला चिकित्सालय एवं नगर पालिका परिषद सिवनी का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान SDM श्री हर्ष सिंह, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा भी उपस्थित रहे । नगर पालिका में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये | वहीं नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई की अव्यवस्था को लेकर नगरपालिका के मैदानी अमले यथा- स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं वार्ड जमादारों को कार्य में सुधार लाने हेतु समक्ष में समझाया गया और कभी भी औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायया लेकर सख्त कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया ।