सिवनी -जिले के अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रैयतवाड़ी में आज 29 दिसम्बर सुबह लगभग 10:30 बजे अज्ञात वाहन ट्रक से मोटरसाइकिल सवार की एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई।
मृतक मुन्ना अमुले पिपरिया जोडसड़क उम्र 35 वर्ष मोटरसाइकिल में सवार विजय कुर्रम 30 वर्ष निवासी पिपरिया सोनेगांव जोडसड़क जो सुरक्षित बज गया मोटरसाइकिल उक्त दोनों व्यक्ति निर्माणाधीन सोयाबीन प्लांट आमंगढ में काम करने जा रहे थे जो आज सुबह ही अपने घर से आमंगढ के लिए निकले थे.