सिवनी// नगमा को 8 एवं बुशरा को मिला 1 Gold medals”” डी पी चतुर्वेदी महाविद्यालय की एम।एस सी (गणित) की छात्रा नगमा आगनेय ने 30 वे दीक्षांत समारोह में Rani Durgavati वि वि जबलपुर में सबसे अधिक 8 Gold Medals प्राप्त कर सिवनी जिले को गौरवान्वित किया, महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों सम्मानित छात्रा से महामहिम ने कई प्रश्न भी किए।इस अवसर पर महाविद्यालय की एम एस सी ( रसायन) की छात्रा बुशरा नाज को भी 1 Gold medal से महामहिम के हाथों सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष भी संस्था को कुल 10 Gold medal प्राप्त हुए थे, जिसमें यज्ञेश जी को 7 रीनल जैन एवं ग्रीष्मा पटले को 1 Gold medal प्राप्त हुए थे । छात्रों के इस प्रदर्शन पर संस्था के संरक्षक श्री डी पी चतुर्वेदी चेयरमैन डॉ के के चतुर्वेदी , प्राचार्य डॉ अमिता चतुर्वेदी विधी विभाग प्रमुख डॉ राम कुमार चतुर्वेदी सहित गणित विभागाध्यक्ष प्रो रश्मि पाठक, प्रो यज्ञेश आगनेय प्रो भुवन पंचेशवर प्रो बबिता चौधरी सहित सभी प्राध्यापको ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।
इस अवसर पर विधी विभाग प्रमुख श्री राम कुमार चतुर्वेदी एवं सपाकस के जिला अध्यक्ष प्रदयुमन चतुर्वेदी की पत्नी Archna Chaturvedi को रसायन शास्त्र में Ph.Dकी उपाधी प्रदान की गई ।