Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीसिवनी: बाघ के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, नहीं...

सिवनी: बाघ के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, नहीं उठाने दिया शव; वन विभाग व प्रशासन गाड़ियों के साथ तोड़फोड़

Seoni: Youth dies due to tiger attack, anger among villagers, dead body not allowed to be raised; Vandalism with forest department and administration vehicles

सिवनी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड के दरासी बीट, अरी सर्किल आर एफ 196 के जंगल में मवेशी चराने गये 25 वर्षीय युवक की गुरूवार की शाम बाघ के हमले से मौत हो गई थी।

युवक की मौत से आसपास के ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है और वह जंगल से मृतक का शव नही उठाने दे रहे है। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन की पांच की लगभग पांच गाडियों के कांच फोडे है।

यह स्थिति गुरूवार व शुक्रवार की रात्रि भर रही है। जानकारी के अनुसार गुरूवार 29 सितंबर को बाघ के हमले में युवक पंचम पिता मुंशी उइके उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम करकोटी की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए अरी पुलिस बल को साथ लेकर वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा.

घटनास्थल पर पहुचने के बाद पंचनामा कार्यवाही की, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। घटना स्थल के आसपास लगभग 5 ग्रामों के लोग एकत्रित हो गये थे।

जिन्होनें रात्रि भर हंगामा किया और शासकीय वाहनों के कांच भी फोडे है। वहीं घटना स्थल के पास अरी , कुरई पुलिस का बल , राजस्व अमला, पेंच पार्क के अधिकारी , दक्षिण सामान्य के अधिकारी उपस्थित है जो ग्रामीणों को समझाइश देते रहे है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को समझाइश दी गयी है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दे। सुबह तक ग्रामीण शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए है।

ग्रामीणों में आक्रोश इस बात का है कि पिछले 6 माह पहले पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर की खापा बीट में महुआ बीनने गए करकोटी गांव निवासी श्यामसिंह पिता सुकूल उइके उम्र 30 वर्ष की भी बाघ के हमले से मौत हो गई थी और फिर यह घटना हो गई है।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News