सिवनी: सत्याग्रह के बीच बंडोल पुलिस से हुई तीखी बहस अंत में युवा कांग्रेस की हुई जीत
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने किया हस्तक्षेप सीधे कलेक्टर को फ़ोन कर मामले का निराकरण कराने को कहा. पांच दिवस में होगा निर्माण कार्य प्रारंभ, प्रशासन से लिखित आश्वासन लेकर ही समाप्त किया आंदोलन
युवा कांग्रेस द्वारा ग्राम बिहिरिया जमुनिया एवं महुआ टोला के जर्जर हो चुके मार्ग को लेकर युवा कांग्रेस एवं ग्रामीणों द्वारा 24 घंटे का लगातार सत्याग्रह 6 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे युवा कांग्रेस नेता ओम उपाध्याय के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया जैसे ही सत्याग्रह आरंभ हुआ युवा कांग्रेस नेता ओम उपाध्याय ने 24 घंटे उपवास की घोषणा कर दी जैसे ही प्रशासन को खबर लगी प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.
जबकि एक दिवस पूर्व से ही आंदोलन ना हो इसके भर्षक प्रयास किया लेकिन उसके पश्चात भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं माने वह अपनी मांग के लिए अड़े रहे और सत्याग्रह में बैठ गए उसके पश्चात आंदोलन में शामिल श्री राजा बघेल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को मामले की जानकारी दी.
जिससे मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों नेताओं ने तुरंत ही सिवनी कलेक्टर को दुरभाष से संपर्क कर सड़क निर्माण की प्रक्रिया तुरंत कराने को कहा और पूरा प्रसाशन दल बल के साथ आंदोलन स्थल पर पहुँचा इसके साथ ही युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह भी लगातार नजर बनाए हुए थे वो लगातार पल पल की जानकारी ले रहे थे.
सुबह आंदोलन जैसे ही सत्याग्रह प्रारंभ हुआ प्रशासन हरकत में आया और बंडोल थाने के प्रभारी अपना थाने के सिपाहियों को लेकर सत्याग्रह स्थल पर पहुँचे और आंदोलन बंद करने का दवाब बनाने लगे तब कांग्रेस नेता राजा बघेल एवं युवा कांग्रेस नेता ओम उपाध्याय की जबरदस्त बहस थानेदार से हुई और आख़िरकार प्रशासन जब हर तरीके से दवाब बनाने के बाद आंदोलन कारियो को नहीं उठा पाया तब जाकर और डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार नायक तहसीलदार थाना प्रभारी संपूर्ण प्रशासन आंदोलन स्थल पर पहुँचा और पुनः बातचीत के माध्यम से आंदोलनकारीयो को बहलाता रहा.
लेकिन आंदोलन लिखित आश्वासन के लिए अड़े रहे तब प्रशासन को सत्याग्रह के सामने झुकना पड़ा और लिखित आश्वासन डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार नायब तहसीलदार ने लिखित आश्वासन दिया की पांच दिवसों के अंदर इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा तब सभी सत्याग्रह होना आंदोलन को समाप्त किया.
इस आंदोलन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका AICC राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्री राजा बघेल,लूघरवाडा सोसायटी अध्यक्ष शिव सनोडिया,युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष आदित्य मोंटू भूरा,युवा कांग्रेस सचिव राकेश बघेल,जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया,जिला पंचायत सदस्य रीना टेकराम बरकड़े,जनपद सदस्य रतन बरकड़े, सुनील बघेल,पूर्व सरपंच जयनाथ बघेल,कोमल सिंह बघेल,अशोक बघेल,उपसरपंच जगदीश नांदेकर,हरि चंद्रवंशी,संतोष चंद्रवंशी,जीत सिंह बघेल,वीरेंद्र बघेल,भुवनेश्वर चंद्रवंशी, श्यामलाल जंघेला एवं समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे.