सिवनी :जिला मुख्यालय सहित अन्य विकास खण्डों में सचालित कृषि उपज मंडी के प्रांगण में कल 19 मार्च से अनाज की खरीदी नही होगी.
मंडी सचिव सुरेश परते ने बताया कि कोरोना वायरस के समंब्ध में जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत ज्यादा लोगो के एक स्थान में एकत्र होने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
मंडी सचिव ने आगे बताया कि परिसर में गल्ला खरीदी करने वाले व्यापीरियो ने उन्हें कल 19 मार्च से खरीदी ना करने का आवेदन दिया था जिस पर विचार करने के बाद उनके द्वारा ऊक्त निर्णय लिया गया है।