सिवनी विकास योजना 2035 (प्रारूप) प्रकाशित, जाने इस योजना की ख़ास बातें

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni vikas yojana 2035

सिवनी : सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिवनी विकास योजना 2035 ( प्रारूप ) प्रकाशित जनसामान्य एवं संस्थाओं से आपत्ति / सुझाव आमंत्रित नगर का बहुआयामी केन्द्र के रूप में विकास करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए सिवनी विकास योजना 2035 (प्रारूप) 2.50 लाख की जनसंख्या हेतु तैयार की गई है।

केन्द्र सरकार की अमृत योजना की उपयोजना के अंतर्गत सिवनी शहर की विकास योजना में सुदूर संवेदन तकनीक एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली तथा अमृत मानकों का उपयोग किया गया है। विकास योजना में आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सार्वजनिक एवं अर्ध्द सार्वजनिक, आमोद-प्रमोद, परिवहन एवं नगरीय अधोसंरचना के उन्नयन के प्रस्ताव दिये गये हैं।

सिवनी विकास योजना में कुल 8698.06 हेक्टेयर में से कुल 3932.78 हेक्टेयर (वर्तमान सहित) विभिन्न उपयोगों हेतु प्रावधानित है, जिनमें आवासीय उपयोग 1902.41 हेक्टेयर, वाणिज्यिक उपयोग 41.76 हेक्टेयर, मिश्रित उपयोग 265.10 हेक्टेयर, औद्योगिक उपयोग 261.34 हेक्टेयर, सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक उपयोग 416.67 हेक्टेयर, सार्वजनिक उपयोगिताएं एवं सेवाएं 24.10 हेक्टेयर, आमोद-प्रमोद उपयोग 506.75 हेक्टेयर एवं यातायात एवं परिवहन उपयोग हेतु 514.65 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है।

इस कार्य में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं अन्य संबंधित विभागों नगर के विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग रहा है।

उपांतरित सिवनी विकास योजना मप्र नगर तथा गाम निदेश अधिनियम, 1973 के प्रावधानों के अंतर्गत जनसामान्य एवं संस्थाओं से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किए गये हैं।

योजना की एक प्रति संचालनालय की वेबसाइट (http://mptownplan.gov.in/plan_chhindwara.html) पर तथा कार्यालयीन समय में निम्नलिखित कार्यालयों में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है

  • आयुक्त, जबलपुर संभाग, जबलपुर
  • कलेक्टर, जिला सिवनी
  • मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद सिवनी दल सागर तालाब के सामने अम्बेडकर भवन, सिवनी में विकास योजना प्रारूप मानचित्रों को अवलोकन हेतु प्रदर्शन किया गया है।
  • उप संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय छिन्दवाड़ा, मध्यप्रदेश कृपया अपने आपत्ति / सुझाव लिखित रूप में उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश छिन्दवाड़ा कार्यालय या ई मेल आई.डी. [email protected] पर 13.03.2021 को अवसान होने के पूर्व सम्यक विचार हेतु प्रस्तुत किया जा सकता है।  

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment