सिवनी (Seoni News): नवरात्रि के बीच हाथों में तख्ती लिए सिवनी के युवाओं का वीडियो हो रहा वायरल, सिवनी जिला मुख्यालय में नवरात्रि की धूम है जगह जगह माता रानी के दरबार सजे हुए है, मां को प्रसन्न करने के लिया पारंपरिक गरबे का आयोजन हो रहा है शेहर में लोगों में अद्भुत उत्साह देखा जा रहा है.
इसी बीच जिला मुख्यालय के केवटी वार्ड, महावीर व्यायाम शाला दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा तैयार माँ दुर्गा के दरबार में मातारानी के दर्शन के लिए भीड़ लगी हुई है, इसी के साथ माँ के दरबार के सामने शहर के दो युवकों को हाथो में तख्ती लिए देखा जा रहा है. लोग उन दोनों युवकों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है.
युवाओं द्वारा तैयार पोस्टर में कुछ लाइन लिखी गयी है जिन्हें आप नीचे दोनों वीडियो में देख सकते है.
पहली वायरल वीडियो में तख्ती में साफ़ तौर पर पढ़ा जा सकता है कि “गरबा मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है शहर वासियों को नहीं, कृपया मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश करें, जय श्री राम”
दूसरी वायरल वीडियो में तख्ती में साफ़ तौर पर पढ़ा जा सकता है कि “गरबे में 4 – 4 घंटे नृत्य करने वाले कुछ भक्त, माता की आरती में 10 मिनिट नहीं खड़े हो पाते…