सिवनी: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को सिवनी जिले में जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में उत्साहपूर्वक “छात्रावास दिवस” मनाया गया। जिले के सभी बालक एवं बालिका छात्रावासों में इस अवसर पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने समूह गायन, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आदिवासी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक उपलब्धियों की प्रस्तुति दी गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर सिवनी पहुँचीं और वहाँ आयोजित छात्रावास दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह भी उपस्थित रहीं। कलेक्टर एवं सीईओ ने छात्राओं से संवाद कर उनकी शिक्षा, अनुशासन एवं दैनिक दिनचर्या की जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि छात्रावास ऐसे स्थल हैं जहाँ विद्यार्थी अनुशासन, सहयोग और आत्मनिर्भरता सीखते हैं। उन्होंने छात्राओं से नियमित अध्ययन कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सतत प्रयासरत रहने का आग्रह किया। सीईओ श्रीमती शाह ने छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं का सदुपयोग करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की गई। अंत में सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं, अधीक्षकों एवं स्टाफ ने सहभागिता की। जिला जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार जिले के अन्य छात्रावासों में भी छात्रावास दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अधिकारियों, अधीक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

