Home » सिवनी » सिवनी: प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत 10 सितंबर तक आयोजित होगी विभिन्न गतिविधि

सिवनी: प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत 10 सितंबर तक आयोजित होगी विभिन्न गतिविधि

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, August 24, 2024 10:23 PM

seoni news
seoni news | सिवनी न्यूज़ | सिवनी समाचार
Google News
Follow Us

सिवनी: सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत 23.08.2024 से 10.09.2024 तक (मेगा इवेन्ट तिथि तक) आई.ई.सी. केम्पेनिंग जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर योजना से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर लगाये गये हैं। इसी तरह मेगा इवेन्ट स्थान एवं तिथि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर का ऑडिटोरियम भवन (संभावित तिथि 05 से 10 सितम्बर 2024 के बीच) आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा पीएम जनमन योजना के संबंध में जनमन रथ के प्रारंभ के समय प्रेसवार्ता का आयोजन दिनांक 25.08.2024 को आयोजित किया जाना है। इसी तरह विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन विधानसभा सिवनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ का शुभारंभ किया जाएगा है।

जिला स्तरीय मेगा इवेन्ट कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद मण्डला-सिवनी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती भारती पारधी, सांसद बालाघाट-सिवनी, स्थानीय विधायक श्री योगेन्द्र सिंह विधायक विधानसभा लखनादौन, श्री कमल मर्सकोले विधायक विधानसभा बरघाट, विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन विधानसभा सिवनी, श्री रजनीश सिंह विधायक विधानसभा केवलारी, श्रीमती मालती डहेरिया, अध्यक्ष, जिला पंचायत सिवनी, श्रीमती सरिता उइके, अध्यक्ष, जनपद पंचायत घंसौर प्रस्तावित हैं।

मेगा इवेन्ट कार्यक्रम अंतर्गत आर्टिकल 275 (1) अंतर्गत स्वीकृत आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कटिया वि.ख. घंसौर का नवीन भवन निर्माण लागत 404.00 लाख तथा आदिवासी कन्या आश्रम खखरिया वि.ख. लखनादौन का नवीन भवन निर्माण लागत 275.43 लाख का शिलान्यास किया जाना है।

योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पहचान कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जावेगा।आयोजन स्थल पर खेल गतिविधियों का आयोजन की तैयारी की जा रही है।

आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर के विद्यार्थियों तथा आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुति दी जाने की तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल प्रसारण हेतु टू वे कम्यूनिकेशन की व्यवस्था की जा रही है।05आदर्श ग्रामों में हितग्राहीमूलक योजना का शत प्रतिशत सेचुरेशन किया जा रहा है। शेष 81 बसाहटों में सेचुरेशन की कार्यवाही प्रगति पर है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment