Home » सिवनी » सिवनी में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

सिवनी में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
faggan Singh Kulaste
सिवनी में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी: सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में शनिवार 24 अगस्त को निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत नवजीवन पंवार सहित सभी निर्माण विभागों की उपस्थिति रही।

बैठक में सर्वप्रथम सांसद कुलस्ते ने सड़क निर्माण विभागों की समीक्षा की। उन्होंने एनएचआई विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग अंतर्गत आने वाली सड़को की जानकारी लेकर एनएच 347 सिवनी-छिंदवाड़ा सड़क मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मार्ग के सुधार के लिए प्रतिदिन का वर्कप्लान मार्ग दुरुस्तीकरण का कार्य करे। सांसद कुलस्ते ने एनएचआई के सिवनी- खवासा मार्ग के पेच मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होनें सड़क के रोड़ मार्ग की मार्किग तथा सम्पूर्ण मार्ग में मार्किग तथा केट आई लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश मौसम उपरांत 15 सितम्बर के उपरांत त्वरित रूप से मरम्मत कार्यवाही की तैयारियां रखने के निर्देश दिए।

सांसद कुलस्ते नें एमपीआरडीसी विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गो की जानकारी लेकर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला मुख्यालय से बनाये जा रहे मॉडल रोड तथा रेलवे ओवर ब्रिज की डिजाइन एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने बंडोल-चौरई मार्ग प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने सिवनी- बालाघाट सड़क मार्ग के निर्माण कार्यो के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने बायपास की मरम्मत कार्यवाही के लिए भी एपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया।

सांसद कुलस्ते ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत केंद्रीय अधोसंरचना निधि से निर्मित बंडोल-कोहका मार्ग एवं सुनवारा- पिंडरई की प्रगति की समीक्षा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरईएस विभाग अंतर्गत बनाई जा रही ग्रामवार सड़को, रपटों, पुल, पुलियाओं, आंगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य अधोसंरचना कार्यो की जानकारी लेकर ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूरी गुणवत्ता से कार्य कराने के निर्देश दिये।

सांसद कुलस्ते ने जल जीवन मिशन योजना की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पीएचई ईई से ग्रामों में एकल नल जल योजनाओं एवं जल निगम अंतर्गत संचालित समूह नल जल योजना झुरकी, सिध्दघाट, बंडोल एवं संगमघाट तथा पायली में शामिल ग्रामों में जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलें के 1570 ग्रामों में से कोई भी ग्राम सुगम जलापूर्ति से अछूता न रहे। प्रत्येक घर तक नल से पानी पहुँचाने की कार्यवाही की जाएं। सांसद कुलस्ते ने संगम घाट एवं पायली समूह योजना की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी करने तथा प्रगति न होने पर टर्मीनेशन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सांसद कुलस्ते ने शिक्षा एवं ट्राइबल विभाग के विगत बोर्ड रिजल्ट की जानकारी लेकर बेहतर रिजल्ट के लिए आज से ही प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग अंतर्गत आने वाले छात्रवास एवं विद्यालय भवनों के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से भीमगढ़ डेम में जल संग्रह की स्थिति तथा पानी छोड़े जाने के प्लान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पानी छोड़ने के पूर्व निचले ग्रामों एवं प्रभावित क्षेत्रों तक सूचना पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग अंतर्गत निर्माणधीन कार्यो के बारे में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook