सिवनी । जिले में सोमवार को उत्सवी माहौल में कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू हुआ। स्थानीय आयुष कार्यालय टीकाकरण केंद्र में विधायक दिनेश राय मुनमुन ने महा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाम 6ः30 बजे तक संपूर्ण जिले में लक्ष्य 20 हजार के विरुद्ध 26 हजार 109 लोगों को टीका लगाया गया। यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
जिले में सभी टीकाकरण केंद्रो पर आज उत्सव का माहौल था। टीकाकरण केंद्र गुब्बारो से सजाए गये थे। साथ ही यहा सुंदर रंगोलिया भी डाली गई थी। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में सभी समाजसेवी संगठन, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन तथा आम जनता ने बढ़ चढकर भाग लिया। और टीकाकरण के लिए अथक प्रयास कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने में विशेष योगदान दिया।
प्रत्येक व्यक्ति कराऐं अपना वैक्सीनेशन- दिनेश राय
कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रदेशवासियों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। विधायक दिनेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 10 लाख व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।
वैक्सीनेशन ही कोविड संक्रमण की रोकथाम का कारगर उपाय हैं। इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन अवश्य कराना चाहिए। विधायक ने वैक्सीनेशन कराने आये प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति का उत्साहवर्धन किया साथ ही सभी को स्वयं प्रेरक की भूमिका निभा कर अन्य व्यक्ति को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
प्रदेश स्तरीय वैक्सीनेशन महाअभियान जिले में अतिउत्साह के साथ शुभारंभ हुआ। प्रातः 10 बजे के पूर्व ही जिलेंवासी अपने निकटतम वैक्सीनेशन केंद्र में पहुँचने लगें, वही इस टीकाकरण उत्सव में सहभागी बनने पर हितग्राहियों का गर्म जोशी से स्वागत भी वैक्सीनेशन केंद्रों में किया गया।

