सिवनी। छपारा बायपास पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मृत ड्रायवर को गैस कटर का उपयोग कर कड़ी मशक्कत के बाद निकाना जा सका।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात सिवनी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर ओवरलोड ट्रॉली में जा घुसा।
ओवरलोड ट्राला के ड्रायवर व हेल्पर छपारा बायपास स्थित पानी फैक्ट्री के सामने सड़क पार करने वाले बिजली के तारों को ट्राले के निकलने के लिए ऊपर कर रहे थे।इसी दौरान सिवनी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा कंटेनर ट्राले में घुस गया।
कंटेनर का ड्राइवर शौकीन खान मेवात हरियाणा का बताया जा रहा है, जो हरियाणा ही जा रहा था। इस हादसे में ड्राइवर करीब आधा घंटा कंटेनर में फंसा रहा जिसकी तड़प तड़प कर घटनास्थल पर मौत हो गई।
हालांकि स्थानीय लोग और एनएचआई के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे लेकिन निकालते समय ही में ड्राइवर की मौत हो गई। घटनास्थल से ट्राले को हटा दिया गया है।
वहीं शव को पुलिस द्वारा छपारा अस्पताल पहुचाया गया है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।हादसे की मुख्य वजह ओवरलोड ट्राला है जो पंजाब जा रहा था।