सिवनी: ये कोई 5 स्टार होटल नहीं, शासकीय प्राथमिक शाला है, यहां बच्चों के लिए VIP रोड से लेकर डायनिंग टेबिल तक…

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Seoni School News

धारनाकला (एस. शुक्ला): शिक्षा के मन्दिर मे शिक्षको के द्वारा ही कितना त्याग किया जाता है यह सब कुछ बरघाट जनपद के शासकीय प्राथमिक शाला पौनार खुद स्कूल मे शिक्षको के द्वारा स्वय के खर्च से किये गये कार्यो को देखकर त्याग की भावना को देखा जा सकता है.

जहा शाला मे कार्यरत शिक्षक कमलेश चन्द तिवारी सहायक शिक्षक रक्षा नन्द झा प्राथमिक शिक्षक एवं रूपेश कुमार उइके प्राथमिक शिक्षक के द्वारा लगभग पन्द्रह लाख रूपये स्कूल की सुन्दरता और स्वच्छता पर अब तक खर्च दिये गये है.

शाला मे पदस्थ शिक्षको ने प्राथमिक शाला पौनार खुद के लिये पन्द्रह लाख रूपये की राशि बिजली फिटिंग बच्चो के बैठने के लिये फर्नीचर शाला के सभी कमरो मै पेन्टिंग टी वी एल सी डी शाला के बाहरी दीवारो मे पेन्टिंग यातायात के सभी साधन बच्चो के भोजन के लिये डायनिंग हाल का निर्माण स्कूल कैम्पस मे वृक्षारोपण शाला के बाहरी प्रांगण मे गटटू एवं क्यारी का निर्माण तथा खेल ग्राउंड पर राशि स्वय के द्वारा खर्च कर एक मिशाल कायम की है.

डायनिंग टेबिल पर बैठकर करते है भोजन

सिवनी जिले की यह पहली प्राथमिक शाला है जहा चालीस छात्र छात्राए डायनिंग टेबिल पर बैठकर मध्यान्ह भोजन करती है तथा बच्चो के पालक भी शिक्षको के स्कूल और बच्चो के प्रति त्याग और समर्पण की भावना को याद करते है.

https://twitter.com/shubham_7979/status/1570380991793098753

जन प्रति निधि एव अधिकारी भी करते है सहयोग

यहा यह भी उल्लेखनीय है कि शिक्षको के शाला और बच्चो के प्रति त्याग और समर्पण को देखते शिक्षा विभाग के अधिकारियो के साथ साथ जन समुदाय एव जन प्रति निधि भी शाला और बच्चो के विकास को ध्यान मे रखते यहा आर्थिक सहयोग करते है तथा शाला मे पदस्थ शिक्षक जन सहयोग से जुडी राशि का सदुपयोग करते हुऐ शाला के और शाला प्रांगण के विकाश मे कोई कमी नही रखते और यही कारण है जिले की यह प्राथमिक शाला एक मिशाल बनकर रह गई है और इसका सारा श्रेय शाला मे पदस्थ शिक्षको को जाता है जिन्होने शाला के विकाश मे कोई कमी नही रखी.

वृक्षारोपण बढ़ा रहा सौन्दर्यता

यहा यह भी उल्लेखनीय है कि लगभग दो से तीन एकड के रकबे मे प्राथमिक शाला पौनार कला स्थित है और इसी प्रांगण मे पंचायत के द्वारा पाच वर्ष पूर्व वृक्षारोपण किया गया था जिसमे पौध रक्षक के साथ साथ शिक्षको की मेहनत से आज इस स्कूल परिसर मे फल दार वृक्ष लह लहा रहे है और शाला परिसर की सुन्दरता के साथ साथ स्कूली बच्चो को शुध्द वातावरण का भी लाभ मिल रहा है

महिने मे एक बार होती है शिक्षको की मीटिंग

बरघाट जनपद की इस प्राथमिक शाला मे स्कूल शिक्षको की बैठक इस उद्देश्य से होती है कि इस शाला के प्रति त्याग और समर्पण की भावना प्रत्येक शिक्षक मे आये और यही कारण है कि जन शिक्षा के केन्द्र से जुडे लगभग पैंतीस 35 स्कूलो के शिक्षक की बैठक यहा आहूत होती है जिसमे सभी शिक्षक के साथ साथ ब्लाक शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहते है

यहा यह बताना भी लाजिमी है कि प्राथमिक शाला पौनार कला मे पदस्थ शिक्षक कमलेश चन्द तिवारी आने वाली 30 सितम्बर को सेवा निवृत्त होने वाले है किन्तु सेवा निवृत्त होने के पूर्व ही कमलेश चन्द तिवारी द्वारा दो लाख रूपये शाला एवम बच्चो के हितार्थ खर्च करते हुऐ शाला परिसर मे क्यारी तथा गटटू से निर्माण करते हुऐ शाला परिसर आलिशान तरीके से सुसज्जित कर दिया गया और इस कार्य मे नव निर्वाचित सरपंच श्री मति दुर्गेश राहगडाले भी भरपूर सहयोग कर रही

वर्तमान मे भी शाला के विकाश मे कोई कसर बाकि नही छोडी जा रही है चूकि 30 सितम्बर को शाला से लम्बे समय से जुडे शिक्षक कमलेश चन्द तिवारी का सेवा निवृत्त होना भी इस शाला और ग्राम के लिये दुख व्यक्त करने जैसा होगा चूकि इन्होने शाला के विकाश और बच्चो के लिये जो किया है वह भूलने लायक नही है

यहा यह भी उल्लेखनीय है कि इस शाला मे जो त्याग और समर्पण शिक्षको का सामने आया है ऐसा अगर सभी शिक्षक अपनी भा वना को जाग्रत कर ले तो शिक्षा के मन्दिर को तलाश करने की जरूरत नही

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment