सिवनी। सिवनी में ट्रेन का परिचालन शुरू हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता है और लगातार ट्रैन से होने वाली दुर्घटनाओं की खबर मिलते आ रही है।
सिवनी जिला मुख्यालय के गंगानगर, छिंदवाड़ा रोड में स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल की पटरियों के बीच एक व्यक्ति की क्षत-विक्षत अवस्था में लाश मिली है।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसके बाद शव का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसके लिए आसपास के थानों में इसकी जानकारी दी गई है। व्यक्ति के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।