सिवनी: आदेगांव में 31 नग गौवंश परिवहन कर रहे ट्रक को किया गया जप्त

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

gau vansh aadegaon news

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 21.02.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नरसिंहपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रं. MH-40-BL-7468 में गौवंश मवेशियों को भरकर नागपुर कत्लखाने लेकर जा रहे है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन के के अवस्थी के द्वारा थाना प्रभारी आदेगांव को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी आदेगांव के हमराह पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा एन एच 44 हाइवे पर चैकिंग लगाकर ट्रक क्रं. MH-40-BL-7468 को रोकने का प्रयास किया गया किंतु ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक को भगाने पर पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा किया गया।

ट्रक चालक जोबा के निकट जंगल में ट्रक खड़ा कर रात्रि के अंधेरे में भाग गया। ट्रक का पीछा करने के दौरान ट्रक के साइलेंसर से आग की लपटें एवं धुंआ निकल रहा था जिसे पुलिस द्वारा लखनादौन फायर बिग्रेड एवं पेट्रोल पंप के सीजफायर की सहायता से काबू में कर बड़ा हादसा को टाला गया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 31 नग गौवंश भरे मिले जिन्हें पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर सुरक्षित पिपरिया गौशाला पहुँचाया गया।

ट्रक क्रमांक MH-40-BL-7468 के अज्ञात चालक एवं ट्रक में भरे मवेशियों के अज्ञात मालिक के विरुद्ध थाना आदेगांव में अप क्र 65/2022 धारा 4, 6,9,6(ए), 6(बी) म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 6, 7 म०प्र०कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, धारा 11घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधि. 34 भादवि एवं धारा 66/192 एमव्ही एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त संपत्ति: 1. कुल 31 नग गौवंश मवेशी। ट्रक क्र. MH-40-BL-7468 कीमती 08 लाख रुपये। कुल मशरुका:- कुल 8,00,000/- रुपये ( आठ लाख रुपये)।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी आदेगांव उनि राजेश दुबे, सउनि सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक अनिल आरक्षक शुभम ग्राम रक्षा समिति सदस्य मनोज प्रजापति उर्फ अल्लू, चालक केशव चंद्रवंशी का योगदान रहा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment