Friday, April 19, 2024
Homeसिवनीसिवनी: जिलेवासियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दौड़ने का इंतजार, रेलवे...

सिवनी: जिलेवासियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दौड़ने का इंतजार, रेलवे ट्रैक पूरी तरह तैयार; डेट तय नहीं होने की वजह से अटकी ट्रेन

Seoni: The people of the district wait for the train to run at the railway station, the railway track is completely ready; Train stuck due to date not fixed

Seoni Railway Station News: सिवनी- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की जनता आजादी के पर्व से पहले नैनपुर से लेकर छिंदवाड़ा तक सिवनी होते हुए रेल सेवा शुरू होने की अत्यधिक आश लगाए बैठे थे, लेकिन इस बार भी सिवनी की जनता को मायूशी ही हाथ लगी है।

कुछ समय पहले रेलवे अधिकारियों से बातचीत के समय रेलवे के अधिकारियों ने संभावना जताई थी कि 15 अगस्त 2022 से पहले रेल सेवा शुरू होने की संभावना अत्धिक है, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है।

रेलवे अधिकारीयों से ताजा बातचीत में उन्होंने बताया कि नैनपुर से छिंदवाड़ा तक ट्रेक पर ट्रेन दौडाने की तैयारी पूरी हो चुकी है, अब सिर्फ डेट का इंतजार है जैसे ही डेट तय होगी इस रूट पर रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी।

सिवनी होकर नैनपुर-छिंदवाड़ा व छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच दो जोड़ा ट्रेन चलाने की है तैयारीः

नैनपुर-छिंदवाड़ा व छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच सिवनी होते हुए दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे ने कुछ समय पहले ही कर दी थी, जिसके तुरंत बाद ही अधिकारी तैयारी में जुट गए थे, और अब ट्रैक का कार्य पूर्ण हो चूका है.

Seoni Railway Station News: सिवनी: जिलेवासियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दौड़ने का इंतजार, रेलवे ट्रैक पूरी तरह तैयार; डेट तय नहीं होने की वजह से अटकी ट्रेन

भोमा तक हो चुका है विद्युतीकरण का सीआरएसः

सिवनी जिले के पलारी से भोमा तक 21 किमी तक हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण जुलाई माह के अंत में इलेक्ट्रिक ट्रेन से खुद रेलवे के अधिकारी द्वारा किया जा चूका है। रेलवे के अधिकारियों ने सिवनी जिले के पलारी और भोमा रेलवे स्टेशन में रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के साथ साथ अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया था, जिसमे पलारी से भोमा तक हुए विद्युतीकरण कार्य के निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कोई खामियां नहीं मिली हैं।

भोमा-सिवनी, सिवनी-चौरई के बीच ही काम शेषः

नैनपुर-सिवनी छिंदवाड़ा ब्राडगेज के अंतर्गत भोमा से सिवनी-चौरई तक इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य कछुए की चाल से चल रहा है, ब्राडगेज परिवर्तन की बात करें तो यह काम इस साल मार्च 2022 में ही पूर्ण हो चुका है, इसके बाद भी रेल इलेक्ट्रिक लाइन केवल भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई के बीच ही काम शेष रह गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोमा-सिवनी-चौरई के बीच रेलवे के इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य में वर्षा बाधा बनी हुई है।

दिसंबर तक पूरा होगा बचा हुआ कार्य

रेलवे के डिप्टी चीफ छिंदवाड़ा मनीष लावनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी लगातार हो रही वर्षा की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य रुका हुआ है। वर्षा ज्यादा होने के कारण काम प्रभावित होने से दिसंबर माह तक पूरा हो सकेगा।

इनका कहना है: मनीष लावनकर, डिप्टी सीई, रेलवे कंस्ट्रक्शन।

नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच घोषित पैसेंजर ट्रेनों के शुभारंभ की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है।ट्रैक मेंटनेंस का कार्य जारी है। स्टेशनों पर तैनात अमले को भी मुस्तैदी से कार्य करने को कहा गया है।ट्रेक पर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी पूरी है, केवल रेल सेवा शुरू होने की तिथि का इंतजार है।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News