मप्र के मंदसौर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और विहिप स्थापना दिवस पर निकलेगा चल समारोह

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Janmashtami-VHP

मंदसौर: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व एवं विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर शुक्रवार, 19 अगस्त को विशाल कलश यात्रा एवं चल समारोह निकाला जाएगा।

यह कलश यात्रा एवं चल समारोह प्रातः 10.30 बजे खानपुरा स्थित केशव सत्संग भवन से प्रारंभ होगा, जो विश्वपति शिवालय गांधी चैराहा पहुंचेगा जहां धर्मसभा का आयोजन होगा। साथ ही सायंकाल गांधी चैराहा पर मटकी फोड़ कार्यक्रम भी होगा।

विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विशाल चल समारोह में की अगवानी घुड़सवार करेंगे। साथ ही बग्गी में भगवान की तस्वीर एवं संतगण विराजित होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे।

मातृशक्ति सिर पर कलश धारण कर चल समारोह की शोभा बढ़ाएंगी, वहीं अखाड़ों के पहलवान अपने करतब दिखाएंगे। चल समारोह में मुख्य आकर्षण दलौदा से खेलो इंडिया फेम मलखम्भ कलाकार होंगे, जो अपनी अचंभित करने की कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही राधाकृष्ण की झांकियां व भोलेनाथ की बारात भक्तों का मन मोहेगी। डीजे, ढोल पर युवा चल समारोह में नृत्य करते हुए शामिल होंगे।

चल समारोह गांधी चौराहा पर पहुंचेगा, जहां पर विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें संतों के आशीर्वचन एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों का उद्बोधन होगा।

इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह-

जन्माष्टमी पर्व पर चल समारोह केशव सत्संग भवन से प्रारंभ होकर प्रतापगढ़ पुलिया, मण्डी गेट, सदर बाजार, धानमण्डी, बड़ा चौक, गणपति चौक, वरूणदेव मंदिर, शुक्ला चौक, घण्टाघर, कालिदास मार्ग, भारत माता चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुए गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय पर समापन होगा, जहां पर धर्मसभा आयोजित होगी।

विश्व हिन्दू परिषद ने सभी से चल समारोह में सम्मिलित होने तथा अपने संस्थाओं एवं निवास स्थानों से चल समारोह का स्वागत करने की अपील की है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment