सिवनी: जांच के लिए निकला दल, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, 72000 मिली लीटर पानी बोतल जप्त; एक्सपायर हुई बिस्किट एवं चाय पत्ती की गई नष्ट

Seoni: Team set out for investigation, samples for food items, 72000 ml water bottle seized; Expired biscuits and tea leaves destroyed

0
102
Seoni-Khadya-Vibhaag
Seoni News: जांच के लिए निकला दल, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, 72000 मिली लीटर पानी बोतल जप्त; एक्सपायरी हुई बिस्किट एवं चाय पत्ती की गई नष्ट

सिवनी: खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की जांच सतत जारी है.

इसी क्रम में सीएम पोर्टल में दर्ज शिकायत की जांच हेतु दल द्वारा चौरसिया एजेंसी से हैपी फ्रेश पैकेजिंग ड्रिंकिंग वॉटर का निरीक्षण लिया गया।

बॉटल में माइक्रो बैक्टीरियल ग्रोथ की संभावना के चलते पानी का नमूना ले कर परिसर में रखी 72000 मिली लीटर पानी बोतल को जप्त किया गया।

इसी क्रम में मेसर्स जय श्री बेकरी पाडिया छपारा से मलाई पेड़ा का नमूना, ग्राम खुरसरा स्थित जैन किराना स्टोर से नमकीन का नमूना लेते हुए एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बिस्किट एवं चाय पत्ती को खाद्य कारोबार करता की सहमति से नष्ट कराया गया

इसी तरह रवि किराना दुकान गंगेरुआ से टोस्ट और मैदा का नमूना जांच के लिया गया एवं उक्त सभी नमूनों को गुणवत्ता जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजा गया तथा प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्री को नियमानुसार संधारित न होने तथा कमियों मे सुधार के लिए धारा 32 के अंतर्गतसुधा सूचना पत्र जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here