Seoni News: मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन श्यामला हिल्स भोपाल के निर्देशानुसार जिला इकाई सिवनी के द्वारा दिनांक 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को अरुणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी में जिला स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता का सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दोपहर 12 बजे माता सरस्वती जी के पूजन व वंदना के साथ किया गया।
विभिन्न विद्यालयों से शाला स्तर पर चयनित होकर आए विधार्थियों द्वारा काव्य पाठ, भाषण, चित्रांकन से शब्दांकन एवं एकल लोकगीत विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल जिला इकाई सिवनी के संरक्षक व मार्गदर्शक त्रय जिले के वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेश श्रीवास्तव चातक जी, श्री जगदीश तपिस जी, डाँ.(प्रोफेसर)सतेन्द्र शैन्डे जी की गरिमामयी सहभागिता रही।कार्यक्रम के अध्यक्ष डाँ.आर.एस.अग्रवाल जी संचालक अरुणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी, मुख्यातिथि श्री दुर्गा शंकर श्रीवास्तव जी सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी, विशिष्ट अतिथि डाँ रामकुमार चतुर्वेदी जी अध्यक्ष जिला साहित्य मंच सिवनी, प्रांतीय महामंत्री हिंदी साहित्य भारती व संचालक डी.पी.चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय एवं एस.एस.सी.शिक्षा महाविद्यालय सिवनी,मंचासीन अरूणाचल पब्लिक स्कूल सिवनी की प्राचार्य सुश्री अभिलाषा श्रीवास्तव जी,उप प्राचार्य श्रीमति प्रीति तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिति में प्रतियोगिता का संचालन जिला इकाई सिवनी के सचिव श्री जगदीश प्रसाद मालवीय जी द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन जिला संयोजक अधिवक्ता अखिलेश यादव द्वारा किया गया। प्रोफेसर अमन चौबे, एडवोकेट श्रीमति मंगला शैन्डे व अरूणाचल पब्लिक स्कूल सिवनी के सभी स्टाफ मेम्बर्स का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के चारों विधाओं में निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद धन राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र व पेन देकर मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया।
काव्य पाठ में शास.उत्कृष्ट विद्यालय के बारहवीं के छात्र रूपेन्द्र डहेरिया ने प्रथम, श्रीराम आदर्श उ०मा०वि० की 12वीं की छात्रा कु० समीक्षा उसराठे ने द्वितीय एवं अरुणांचल पब्लिक स्कूल की 11 वीं की छात्रा कु० वैष्णवी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में श्रीराम आदर्श उ०मा०वि० के दसवीं के छात्र अस्तित्व राहंगडाले प्रथम, अरुणांचल पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र आरुष सोनी द्वितीय एवं शास० उत्कृष्ट विद्यालय की 11 वीं की छात्रा कु० सद्भावना बघेल तृतीय स्थान पर रही।
एकल लोकगीत प्रतियोगिता में श्रीराम आदर्श उ०मा०वि०की 11 वीं की छात्रा कु० पायल शुक्ला ने तृतीय, महारानी लक्ष्मीबाई शा० कन्या उ.मा.वि की 12 वीं की छात्रा कु दिशा ढाकरिया ने द्वितीय एवं अरुणांचल पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा कु० स्वर्णा सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता में श्रीराम आदर्श उ०मा० वि० की 11 वीं की छात्रा कु० डियांशी बिसेन ने तृतीय, अरुणांचल पब्लिक स्कूल के 10 वीं के छात्र योगेन्द्रकुमार बरमैया ने द्वितीय एवं कु० अश्विनी अहरवाल 11 की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में असम्मिलित कु. सलोनी बघेल की खूनी हस्ताक्षर कविता एवं कु० अंशिका डहेरिया द्वारा प्रस्तुत लोकगीत ने श्रोताओं अतिथियों एवं निर्णायकों को भाव विभोर कर दिया। दोनों बालिकाएं अरुणांचल पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ हैं। तो वहीं माडर्न हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा कु० अक्षरा चौरसिया के लोकगीत पर भी दर्शक एवं श्रोता झूम उठे।
प्रतियोगिताओं के उपरान्त मुख्य अतिथि श्री दुर्गाशंकर श्रीवास्तव जी ने हिन्दी भाषा की दुर्दशा एवं विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। ‘डॉ. रमाशंकरजी अग्रवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा “हिन्दी विश्व की एकमात्र भाषा है जिसमें किसी भी अक्षर का विलोपन नहीं होता है। हम जैसा लिखते हैं, वैसा ही उच्चारण करते हैं। जैसा बोलते हैं वैसा ही लिखते हैं। यह पूर्णतः वैज्ञानिक एवं सुसंस्कारित भाषा है। व्यावहारिक जीवन में सबको इसका उपयोग करना चाहिए। सरल, सुबोध भाषा है हिन्दी।
इस भव्य आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था अरुणांचल पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई थी। सम्माननीय निर्णायक मंडल, मंचासीन सम्माननीय अतिथियों को डायरी पेन से प्रतिभागी विधार्थियों को पेन से श्री शिवलाल अग्रवाल प्रकाशन की ओर से प्रभारी श्री एस एन अग्रवाल जी द्वारा सम्मानित किया गया।