सिवनी: खीलों पर बैठकर पंडा करेंगे भक्तो को मनोकामना भेंट, सवा किलो जलता कपूर से परिक्रमा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Panda Baba

सिवनी: उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज परतापुर रोड स्थित ज्वाला देवी सिद्ध पीठ मंदिर मैं नवरात्र की नवमी तिथि में दिन शुक्रवार को मंदिर के मुख्य पुजारी इंद्रपाल सिंह जी के द्वारा दोपहर 2:00 बजे से भक्तों को माता की मनोकामना भेंट होगी.

जिसके बारे में मुख्य रूप से मान्यता है कि यह भेंट जो भी भक्तों को प्रदान की जाती है उसकी मनोकामना पूर्ण रूप से पूरी होती है. इसके पश्चात सवा किलो जलता हुआ कपूर का खप्पड़ हाथ में लेकर पुजारी जी द्वारा हवन कुंड की परिक्रमा की जाएगी.

यह जलता हुआ खप्पड़ के दर्शन करने से रोग दोष दूर हो जाते हैं माता रानी के दरबार में शाम 4:00 बजे कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी .

यह शोभा यात्रा मुख्य रूप मंदिर प्रांगण से परतापुर रोड होते हुए दलसागर विसर्जन घाट जाएगी मंदिर समिति के सदस्य शुभम राजपूत द्वारा बताया गया कि मनोकामना कलश रखने वाली महिलाओं को माता की स्मृति स्वरूप उपहार भेंट प्रदान की जाएगी एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम का समापन किया जाएगा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment