Home » सिवनी » सिवनी : शिवरात्रि स्पेशल, मठ मंदिर भोले बाबा के करें दर्शन – Live

सिवनी : शिवरात्रि स्पेशल, मठ मंदिर भोले बाबा के करें दर्शन – Live

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, February 21, 2020 4:13 PM

सिवनी शिवरात्रि स्पेशल, मठ मंदिर भोले बाबा के करें दर्शन - Live
सिवनी शिवरात्रि स्पेशल, मठ मंदिर भोले बाबा के करें दर्शन - Live
Google News
Follow Us

सिवनी. सिद्धपीठ मठ मंदिर प्रांगण से शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शाम पांच बजे महादेव की बारात निकलेगी, जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। वहीं बारात में भूत, पिशाच आदि वेषधारी बाराती शामिल होंगे जिन्होंने भी अपनी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। सभी को महादेव भोलेनाथ की बारात का अब इंतजार है।

आज 21 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर हर वर्ष के अनुसार भगवान शिव एवं माँ पार्वती का विवाह आयोजित होगा. मठ महाकाल समिति द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवाधिदेव महादेव एवं जगत जननी माता पार्वती के इस प्रतीकात्मक विवाह में आप सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पुण्य लाभ अर्जित करें

विवाह में सम्मिलित होंगे समस्त देवी देवता भूत प्रेत और आप और हम
देवाधिदेव महादेव के भव्य बारात आज 21 फ़रवरी की शाम 5 बजे स्थानीय सिद्ध पीठ मंदिर से होकर नवदीप स्कूल ढीमरी मोहल्ला चंडी चौक एलआईवी चौक मारुति मंदिर दुर्गा चौक होते हुए गिरजा कुंज पहुंचेगी तत्पश्चात महेश मालू ज्वेलर्स के सामने से नगरपालिका चौक से होते हुए शंकर मढ़िया महावीर मढ़िया होते हुए छिंदवाड़ा चौक पहुंचेगी.

जहाँ वधु पक्ष गणेश मंदिर के सौजन्य से माता पार्वती का प्रतिकात्मक विवाह भगवान शिव के साथ होगा। इस आयोजन में वर एवं वधु पक्ष की ओर से भगवान शिव एवं पार्वती के विवाह के लिए व्यापक तैयारियां लगभग कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वधु पक्ष की ओर से गणेश मंदिर समिति, महावीर मढिय़ा समिति, शनि मंदिर छिंदवाड़ा रोड, हनुमान मंदिर गंज वार्ड, नागेश्वर मंदिर समिति, अंजनी किशोर व्यायाम शाला, दुर्गा उत्सव समिति, नव दुर्गा उत्सव समिति, खैरापति मंदिर समिति, एफसीआई मार्ग, दुर्गा उत्सव समिति, महाकाली दुर्गा उत्सव समिति, शनि मंदिर दुर्गा उत्सव समिति, रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, नस फेक्ट्री दुर्गा उत्सव समिति, माँ शक्ति दुर्गा उत्सव समिति एवं दादू धर्मशाला दुर्गा उत्सव समिति बारात की आगवानी करेंगे।

सिवनी मठ मंदिर में विराजे भोलेनाथ के लाइव दर्शन करें

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment