सिवनी (Seoni News) शुभम राकेश | कोरोना वायरस अब चीन में उतनी तीव्र गति से नहीं फ़ैल रहा है जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है. कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 200 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है. दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 17 लाख पर पहुंच गयी है, जबकि कोविड 19 से मरने वाले लोगों की संख्या भी एक लाख के ऊपर पहुंच चुकी है.
वही सिवनी शहर की लोकप्रिय क्रिकेट टीम विल्स शाइनिंग ने क्वारंटाइन के लिए सार्थक सन्देश दिया है विल्स शाइनिंग टीम से शुभम बघेल से बातचीत के दौरान शुभम ने बताया की इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए एक ही उपाय कारगर माना गया है जो की क्वारंटाइन है मतलब की सिर्फ घर पर रहे घर से बाहर ना निकले और सुरक्षित रहे . घर में रहकर ही इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है
शुभम ने यह भी बताया की हमारी टीम लगातार ही साल भर ही मैच के लिए प्रेक्टिस में रहती थी ऐसा कोई दिन नही जाता था जब टीम ने क्रिकेट खेलकर प्रेक्टिस ना की हो लॉकडाउन के बाद से पूरे टीम मेम्बर अपने अपने घरो में है शुरुवाती दिनों में बहुत मुश्किल जरूर था पर जैसे जैसे समझ आया की घर में रहने से ही इस वायरस से जंग लड़ी जा सकती है तो फिर में और मेरी पूरी टीम का एक ही निर्णय आया की बस इस महामारी से जंग घर में रहकर ही लड़ेंगे और साथ ही घर में रहकर ही सोशल मीडिया के माध्यम से जितना ज्यादा हो सके लोगो को घर में ही रहने अनावश्यक कार्य से घर से बाहर ना निकलने के लिए जागरूक करते रहेंगे
इसी कड़ी में टीम विल्स शाइनिंग के खिलाडियों द्वारा अपने अपने घर से पोस्टर तैयार कर एक सन्देश सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस महामारी से जंग में जागरूक हो सके