SEONI : शादी के नाम पर पैसे करवाए खर्च विवाद में कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी : दिनांक 28 मई 2020 को ग्राम गुरार की पहाड़ी के पास खेत में खून से सनी हुई लाश की सूचना ग्राम वासियों द्वारा डायल 100 पर देने के उपरांत थाना प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक की गई, ग्रामीणों द्वारा उक्त शव की पहचान ग्राम गुरार के चम्मू के रूप में की गई उक्त शव खून से लथपथ,गले में कटने से चोट के निशान पाए जाने से मौके पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

अपराध की प्रकृति के आधार पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन एवं थाना धुमा की टीम बना कर अपराध विवेचना के निर्देश दिए गए

गठित टीम द्वारा कई पहलुओं पर विवेचना की जा रही थी किंतु कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था यह हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही थी विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर फॉरेंसिक टीम भेजकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया जिससे आवश्यक साक्ष्य को एकत्रित किया जा सके, साइबर सेल की सहायता से तकनीकी पहलुओं पर कार्य कर विवेचना में सम्मिलित किया गया

विवेचना टीम को अपने मुखबिर की सहायता से मालूम हुआ कि घटना दिनांक 28 मई 2020 को मृतक चम्मू के साथ ग्राम के परसराम और राजकुमार मछली खाकर शराब पिए थे, दोनों संदेही को तलब कर गहनता से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि वे मृतक चम्मू से पिछले कई दिनों से शादी के नाम पर करीब ₹25000 खर्च करवा लिए थे, मृतक बार-बार लड़की दिखाने की बात करता था, दिनांक 27 मई 2020 को चम्मू ने इन दोनों से शादी की बात कही परसराम, राजकुमार ने मृतक से बोला कि कल पहाड़ी पर मिलना हम एक विधवा लड़की को जानते हैं उससे शादी करवा देंगे

घटना दिनांक को चम्मू परसराम के साथ पहाड़ी पर जाकर राजकुमार का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद राजकुमार अकेला आया तो चम्मू ने कहा लड़की कहां है तो, राजकुमार बोला लड़की के घर बहुत आदमी है तो वह नहीं आ पाई इस बात को लेकर मृतक के साथ राजकुमार और परसराम की कहासुनी हो गई, विवाद काफी बढ़ने लगा मृतक चम्मू ने कहा कि तुम दोनों इतने दिनों से मुझे बेवकूफ बना रहे हो, और मेरे पैसे खर्च करवा रहे हो, मेरे पैसे वापस कर दो तब विवाद के दौरान परसराम ने मृतक को पकड़ लिया और राजकुमार ने चम्मू के गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, तथा घटनास्थल से मृतक का मोबाइल और ₹4900 लेकर भाग गए मृतक का मोबाइल जंगल में फेंक कर पैसे आपस में बांट लिए दोनों के पास से मृतक चम्मू के पास से लिये पैसे बरामद होने पर जप्त किया गया,और आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया

सराहनीय कार्य : उक्त मामलें में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर एन परतेती, थाना प्रभारी धुमा उपनिरीक्षक मुन्नालाल राहंगडाले, उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, सहायक उपनिरीक्षक रामसहाय ठाकुर, बी डी कुमरे एवं आरक्षक 167 हरिओम सिंह, 506 मेघेन्द्र सिंह, 506 रवि यादव, सैनिक 229 रामसिंह का विशेष योगदान रहा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment