सिवनी (Seoni News) : जिले के कुरई विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य दुकान डुंडाऐर ( डुंगरिया) के सेल्समैन राजेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा उपभोक्ताओं कम राशन में प्रदाय करने की शिकायत की अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) श्री कामेश्वर चौबे के निर्देशन में की जांच में दोषी पाए जाने पर सेल्समैन श्री राजेंद्र सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं।
सिवनी : उपभोक्ताओं को कम खाद्यान्न वितरण करने पर सेल्समैन निलंबित
Published on: