सिवनी : खाकी वर्दी में पुलिस वाले जन सेवा करते नजर आते है, वही आज ऐसा वाक्या सामने आया जहा थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक अरुण पटेल ने एक 5 वर्षीय बालक को उसके परिवार से मिला दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवांशु बघेल पिता स्वर्गीय संदीप बघेल उम्र 5 वर्ष निवासी सिमरिया जो आज दिनांक 30 -6- 2020 को केनरा बैंक सिवनी के पास से गुम हो गया था आरक्षक अरुण पटेल द्वारा थाने लाया गया.
जिसने अपना नाना नानी का घर सिमरिया होना बताया , तब आरक्षक अरुण पटेल एवं महिला आरक्षण अनीता द्वारा नानी सुमित्रा बघेल पति नेमि सिंह् बघेल सिमरिया के सुपुर्द किया।