सिवनी : भतीजे ने की फूफा की हत्या, आरोपी तत्काल गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

जादू टोने की उलहाना देने पर, भतीजे ने की फूफा की हत्या, आरोपी तत्काल गिरफ्तार

दिनांक : 01 जुलाई 2020 को प्रार्थी ज्ञानवती बाई विश्वकर्मा ग्राम सिमरिया थाना कुरई ने रिपोर्ट दर्ज कराई की कल दिनांक 30 जून 2020 को शाम 07 बजे से इसका पति बलवान भतीजे के साथ खेत जाने के लिए निकला और बोला कि थोड़ी देर में आ रहा, किंतु उसका पति बलवान रात में घर वापिस नहीं आया कि सूचना पर विवेचना प्रारम्भ की गई |

घटना की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में अनु.अधिकारी पुलिस बरघाट व थाना स्तर पर टीम का गठन कर अपराध की विवेचना करने के निर्देश दिए गए | चौकी प्रभारी को विवेचना के दौरान प्रार्थिया ने बताया कि रात में उसका भतीजा राजू विश्वकर्मा घर से उसके पति बलवान विश्वकर्मा को बुला कर ले गया टीम द्वारा राजू की तलाश की गई किन्तु वह नहीं मिला जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी, पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले की सायबर सेल को विवेचना में तकनीकी सहायता हेतु निर्देशित किया गया |

पुलिस टीम को सायबर सेल व मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राजू विश्वकर्मा अपने खेत के पास घूम रहा हैं सूचना पर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ उस स्थान पर पहुंच कर राजू विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर चौकी परिसर ले आये, जिससे पूछताछ पर बताया कि उसका फूफा बलवान विश्वकर्मा उसे सोधा बोलता था, इसके पूर्व भी बलवान का इनके परिवार के साथ सोधा गुनिया की बात पर विवाद हुआ था.

इसी बात की रंजिश उसे हमेशा रहती थी दिनांक 30 जून 2020 को खेत जाते समय भी मृतक द्वारा उसे फिर से सोधा बोला गया जिससे आवेश में आकर कुल्हाड़ी से बलवान की हत्या कर दी और शव को नदी में ले जाकर पानी मे डुबो दिया एवं झाड़ियो से छुपा दिया उक्त बयानों के आधार पर राजू विश्वकर्मा का मेमोरेंडम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व शव बरामद कर थाना में अपराध क्रमांक 243/2020 धारा 302,201 भा.द.वी पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया |

गिरफ्तार आरोपी-राजू विश्वकर्मा पिता ज्ञानलाल विश्वकर्मा नि. सिमिरिया चौकी बादलपार थाना कुरई|

सरहानीय कार्य – अनु. अधिकारी पुलिस श्री बी एस धुर्वे, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री के.एस मरावी, चौकी प्रभारी दयाराम शरणागत प्रधान आरक्षक करतार सिंह, आरक्षक संजय कुमार, सुरेश चौहान सोनू काकोडिया, महेन्द्र परतेती, दिलीप एवं सैनिक प्रकाश का गिरफ्तारी में विशेष योगदान रहा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment