सिवनी कलेक्टर एवं सिवनी एसपी पहुंचे जिले की चेक पोस्ट पर …

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni collector and sp checkpost nirikshan karte hue

सिवनी (Seoni News): गेंहू उपार्जन एवं मनरेगा कार्यो का अवलोकन कर दिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा उपायों के अक्षरशः पालन के निर्देश

सिवनी कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा मंगलवार 21 अप्रैल को जबलपुर एवं नरसिंहपुर जिले के अंतरजिला चेकपोस्ट सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया ।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा जबलपुर जिले की सीमा के धूमा चेकपोस्ट एवं नरसिंहपुर सीमा के गौराबीबी एवं झोतेश्वर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । कलेक्टर एवं एसपी द्वारा लॉकडाउन का अच्छी तरह पालन कराने हेतु चेकपोस्ट में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के बेहतर कार्य के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

उन्होंने चेकपोस्ट में उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को मालवाहक, चिकित्सीय एवं अन्य अनुमति प्राप्त वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी भी वाहन को जिले की सीमा में प्रवेश न देने के निर्देश दिए। प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का चैकपोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान लॉक डाउन में अनुमति प्राप्त मनरेगा कार्यों एवं उपार्जन कार्यों का भी अवलोकन किया । उन्होंने उपार्जन केन्द्र नागनदेवरी पहुंच कर उपार्जन गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग, सुरक्षा उपायो के पालन के साथ ही उपार्जन केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश उपार्जन प्रभारी को दिए गए ।

इसी तरह ग्राम खूट खमरिया में प्रगतिरत मनरेगा कार्य का भी अवलोकन कर ग्राम रोजगार सहायक सुनील कुमार सेन के बेहतर कार्य की कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सराहना की गई। उन्होंने कार्य अनिवार्यत: सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं सुरक्षा उपायों को अपनाने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा गनेशगंज एवं छपारा के विभिन्न क्षेत्रों का भी सघन निरीक्षण कर लॉक डाउन स्थिति का जायजा लिया गया

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment