सिवनी : ये रहा 12 वीं कक्षा का सिवनी जिले का परीक्षा परिणाम , देखिये सिवनी के Toppers की लिस्ट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni-dalsagar-

सिवनी : सोमवार 27 जुलाई को घोषित माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम में सिवनी जिले का परीक्षा परिणाम 64.46 प्रतिशत रहा हैं। जिनमें 61.37 प्रतिशत बालक एवं 66.89 प्रतिशत बालिका उत्तीर्ण हुई ।

घोषित परीक्षा परिणामों में मण्डल द्वारा जारी प्रदेशस्तरीय टॉप-टेन सूची में जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छपारा के गणित संकाय के छात्र सौरभ साहू द्वारा 96.06 प्रतिशत के साथ प्रदेश में आठवां स्थाना प्राप्त किया है। सौरभ साहू द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 483 अंक प्राप्त किए गए हैं।

इसी तरह जिलास्तरीय टॉप 3 सूची में सिवनी जिले के 10 छात्र-छात्राऐं निम्नानुसार हैं :- शास.उत्कृष्ट वि.सिवनी कला समूह की छात्रा हिरा परवीन/मिर्जा जाहिद बेग द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से455 प्राप्त कर प्रवीण्यता सूची में प्रथम, शास.उ.मा.वि.धारनाकला के कला समूह के छात्र देवानंद/रामप्रसाद द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 450 अंक प्राप्त कर द्वितीय, मॉडर्न शास.उ.मा.वि. लखनादौंन के विज्ञान समूह के कृष्णा दीवान/प्रदीप दीवान द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 476 प्राप्त कर प्रवीणता सूची में प्रथम, शास.उत्कृष्ट वि.बरघाट के विज्ञान समूह के हर्षित/ गौरीशंकर राहंगडाले द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 475 अंक प्राप्त करद्वितीय तथा शास.उत्कृष्ट वि.छपारा के विज्ञान समूह के शिवम कुमार/सुरेश सोनी द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 473 अंक प्राप्त कर तृतीय एवं शास.उ.मा.वि.क.केवलारी के विज्ञान समूह की कु.रिमझिम/ओमप्रकाश राय द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 473 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

इसी तरह शास.उत्कृष्ट वि.सिवनी के वणिज्य समूह की कु.रुचि/मोतीराम बघेल द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 465 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा शास.उत्कृष्ट वि.सिवनी के वणिज्य समूह की कु.खुशी/संजय गुप्ताद्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 455 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया है। तथा शास.उत्कृष्ट वि.सिवनी के कृषि समूह की कु.पूर्वी/वीरनारायण साहू द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 466 अंक तथा शास.उ.मा.वि.उर्दू सिवनी के गृह विज्ञान की कु.गुलाफशान/नासिर खान द्वारा 500 पूर्णांक अंकों में से 414 अंक प्राप्त कर जिलास्तरीय टॉप 3 सूची में क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष- 2020 हायर सेंकेण्डरी परीक्षा में जिले के 12878 छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुए थे जिनमें से 8302 उत्तीर्ण हुए तथा पूरक विद्यार्थियों की संख्या 2350 है ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment