Friday, April 19, 2024
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश में ओपन बुक प्रणाली से ऑफलाइन होंगे कॉलेज के इस ईयर...

मध्यप्रदेश में ओपन बुक प्रणाली से ऑफलाइन होंगे कॉलेज के इस ईयर के एग्ज़ाम

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके कैरियर एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा परिणाम तथा वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनकी परीक्षाएं निवास में ही रहकर ओपन बुक प्रणाली से करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर उनकी फायनल डिग्री पर हमेशा सवाल उठाये जाते हैं, इसलिये ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है।

इस तरह से होगा ओपन बुक सिस्टम (Open Book System) से एग्ज़ाम 
स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उनके लॉगिन आईडी तथा निर्धारित वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाये जाएंगे। ओपन बुक परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर उत्तर पुस्तिका लिख सकेंगे। परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र में जमा करना होगी। इसके लिये हजारों की संख्या में संग्रहण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिये परीक्षार्थी के पास दो विकल्प और होंगे, जिसमें डाक द्वारा और ई-मेल द्वारा भी उत्तर पुस्तिका भेजने की सुविधा होगी।

रिजल्ट के निर्धारण की प्रक्रिया भी तय 
इन छात्र-छात्राओं को गत वर्षो के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत वेटेज तथा ओपन बुक परीक्षा के प्राप्ताकों का 50 प्रतिशत वेटेज देते हुए स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 5.71 लाख छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे।

विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं सितम्बर माह में आयोजित की जाएंगी, जिसके परीक्षा परिणाम माह अक्टूबर में घोषित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि सुनहरे भविष्य के लिये मन लगाकर पढ़ाई करें और कड़ी मेहनत करें, जिससे माता-पिता के साथ मध्यप्रदेश का भी गौरव बढ़ सके।

बाकी परीक्षार्थियों के लिए ये हैं नियम
ग्रेजुएशन फर्स्ट और  सेकेंड ईयर और पीजी सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इनके लिए गत वर्षों के परीक्षा परिणाम और वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. फिलहाल लॉकडाउन के आदेश के तहत एमपी के कॉलेज नहीं खुल पाये हैं. इसलिए प्रवेश प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी है. 

क्या होता है ओपन बुक एग्ज़ाम सिस्टम?
ओपन-बुक परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थियों को सवालों के जवाब देते समय अपने नोट्स, पाठ्य पुस्तकों और अन्य स्वीकृत सामग्री की मदद लेने की अनुमति होती है. छात्र अपने घरों में बैठकर वेब पोर्टल से अपने-अपने पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे और सवालों के जवाब उत्तर-पुस्तिका में लिखकर जमा करेंगे.

सीएम शिवराज ने स्टूडेंट्स को लिखा है पत्र
सीएम शिवराज ने इस मामले में पत्र जारी करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा का फैसला लिया जा रहा है. सीएम ने लिखा है कि उन्हें छात्रों के भविष्य की चिंता है इसलिए ये प्रक्रिया अपनायी जा रही है. सीएम ने कहा है कि यदि कोई ये परीक्षा नहीं भी दे पाता है तो उसके लिए दोबारा परीक्षा देने का विकल्प खुला रहेगा

Examinations of UG Final Year and PG 4th Semester to be conducted by open book system

The Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan has said that important decisions have been taken in view of corona infection, health safety of students pursuing higher education and their career. Admission to students of first and second year graduation as well as to students of post graduation second semester will be given in the next class on the basis of examination result of previous year and internal evaluation of current session. Similarly, examinations of students of final year graduation and 4th semester of post graduation will be conducted by open book system at their home itself to protect them from infection of corona ensuring physical distancing. The Chief Minister Shri Chouhan further mentioned that questions are always raised on their final degree because of general promotion. Hence, decision has been taken to hold their examinations by open book system, he added.

Question papers will be made available to the students of final year graduation and to the students of 4th semester of post graduation on their login ID and prescribed website. In the open book system, the students will be able to write examinations at their home itself. Examinees are required to submit their answer sheets at the collection centres. Collection centers in thousands have been established for collecting answer sheets. Students will also have two options for submission of answer sheets i.e. facility for sending answer sheets by post and email. The examination results of final year graduation and 4th semester post graduation will be declared by granting 50 percent weightage of marks obtained in previous years and 50 percent weightage of marks obtained in the open book system. As many as 5.71 lakh students will appear in examinations of final year graduation and 4th semester post graduation.

The university examinations will be conducted in the month of September and results will be declared in October.

The Chief Minister Shri Chouhan has urged the students to study hard for their bright future and to bring laurel to their parents and Madhya Pradesh.

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News