सिवनी : पुलिस ने अंधे हत्याकांड का 2 दिन में किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी : विगत दिनांक 24 मई 2020 को थाना आदेगांव में शाम के समय डायल 100 पर सूचना दी गई ग्राम मोहगांव काछी में अघन कुशवाहा के खेत में कुआं के अंदर पानी में गांव के ही राधेश्याम डेहरिया की लाश पत्थर बंधी हालत में कुए के अंदर मिली है सूचना पर थाना आदेगांव में मर्ग क्रमांक 8 /2020 धारा 174 जा.फो कायम कर जांच में लिया गया था .

रात्रि अधिक होने से दिनांक 25 मई 2020 को ग्राम मोहगांव काछी जाकर अघन कुशवाहा के खेत में बने कुआं से ग्राम वासियों की सहायता से मृत अवस्था में एक व्यक्ति की लाश गमछा, साड़ी रस्सी एवं गले में पत्थर से बंधी अवस्था में बाहर निकाला गया. शव को देखकर ग्राम के लोगों ने राधेश्याम डहेरिया के रूप में पहचान किया मृतक की मां एवं पत्नी ने बताया कि मृतक दिनांक 23 मई को रात को बैलों को चारा भूसा डालने कहकर घर से गया था तो फिर लौट कर घर नहीं आया.

दूसरे दिन दिनांक 24 मई 2020 को मृतक की पत्नी एवं माँ के द्वारा ढूंढने पर मृतक की चप्पल गांव के अघन कुशवाह के खेत कुआं के पास मिली तब गांव वालों ने खेत मालिक अघन को कुआं के अंदर उतारकर तलाश कराया था. मृतक के गले में रस्सी के निशान भी पाए गए मृतक के शव को बाहर निकाल कर शव पंचनामा कार्रवाई की गई, शव का निरीक्षण करने पर मृतक के गले मे चोट के निशान पाए गए, पीएम कर्ता डॉक्टर द्वारा मृतक के मृत्यु के संबंध में चर्चा की गई, जो प्रथम दृष्ट्या हत्या का अपराध होने से धारा 302 201 भा द वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अपने निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आर एन परतेती को थाना स्तर पर एक टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए,

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम के द्वारा आवश्यक एविडेंस एकत्रित एवं साइबर सेल की मदद से घटना के वक्त का डेटा का विश्लेषण करवाया गया |

इसके अतिरिक्त पुलिस टीम को अपने मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर अपने चचेरे भाई राधेश्याम डेहरिया पर शंका करता था उक्त अपराध में गहनता से विवेचना में संदेही राधेश्याम डेहरिया से पूछताछ की गई, संदेही ने काफी देर बाद घटना के संबंध में अपने बयान में बताया कि मृतक उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंधों को लेकर उस पर शक करता था.

इसी कारण घटना दिनांक को मृतक से कहासुनी हुई थी इसी बात को लेकर रात में मृतक भुवन लाल अपने खेत में बने मकान की ओर गया, तब गांव के अघन कुशवाहा के साथ जा कर,मृतक भुवन लाल डेहरिया को पहले रस्सी गले में लपेट कर दोनों ने खींच कर दिया इसके बाद उसे अघन कुशवाहा के खेत में बने कुआं में ले जाकर अधमरी हालत में उसके हाथ पैरों को साड़ी व गमछा से बांधकर और गले में वजनी पत्थर बांधकर कुआ में फेंक दिया.

आरोपी राधेश्याम डेहरिया के द्वारा मृतक भुवनलाल डेहरिया के कपड़े एवं आधार कार्ड उसके द्वारा पेश करने पर जप्त किए गए, एवं आरोपी अघन कुशवाहा को भी तलब कर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या कारित करना बताया ,आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जुडिशल रिमांड में जेल भेजा गया

गिरफ्तार आरोपी: राधेश्याम डेहरिया, अघन कुशवाहा दोनों निवासी ग्राम मोहगांव काछी थाना आदेगांव

सरहानीय कार्य : उक्त मामले के विवेचना में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर एन परतेती, थाना प्रभारी ईश्वरी पटले,सहायक उपनिरीक्षक रफीक खान, राजेश दुबे,प्रधानआरक्षक दिलीप राजपूत, आरक्षक विनेश बघेल,अविनाश पांडे, सैनिक महेश उइके एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य राजेंद्र तिवारी का विशेष योगदान रहा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment