Friday, April 19, 2024
HomeसिवनीSEONI : छपारा के इस वार्ड को एपी सेंटर तथा वार्ड की...

SEONI : छपारा के इस वार्ड को एपी सेंटर तथा वार्ड की सीमाएं चिन्हांकित कर सिवनी कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया

सिवनी : सिवनी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने छपारा विकासखण्ड के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ग्राम पंचायत छपारा के वार्ड नं.19 को एपी सेंटर तथा वार्ड की सीमाएं चिन्हांकित कर सीमा क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है ।

उक्त क्षेत्र की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु जिला सर्विलेंस टीम (डीएसटी), कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम, कॉन्टंमेंट इनफोर्समेंट टीम (सीईटी), एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस), सुपरवाईजरी मेडिकल टीम, अति आवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम, आईईसी टीम का गठन कर इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं ।

कन्टेनमेंट क्षेत्र के समस्त रहवासियों को होम कोरोनटाईन में रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा उपरोक्त क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा क्षेत्र में एक ही एन्ट्री पाइंट और एक ही एक्जीट पॉईंट बनाया गया है । कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम को संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने तथा उन्हें कोरोनटाईन करने के निर्देश दिए गए हैं ।

एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस) को कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रत्येक रहवासियों का घर-घर जाकर सर्वेलंस करने के निर्देश जारी किए गए हैं । सभी कार्य जिला सर्वेलेंस टीम के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण के लिये जायेंगे इसके लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी लखानादौन को इन्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। व्यक्ति होम क्वारंटाईन व्यक्तियों को फोन /वीडियो कॉल के माध्यम से काउंसलिंग हेतु काउंसलिंग दल का गठन किया गया है।

इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद छपारा उक्त क्षेत्र को सतत रूप से सेनिटाईज करने के भी निर्देश दिए गए हैं तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र में अति आवश्यक सामग्री के होम डिलिवरी का दायित्व सेक्टर मजिस्ट्रेट/ परियोजना अधिकारी महिला एवं बालविकास श्री शंशाक शेखर ठाकुर को सौंपा गया है। साथ ही कन्टेनमेंट क्षेत्र के डाटा के विश्लेषण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा कर प्रबंधक ई गवर्नेस सोसायटी सिवनी श्री राहुल शिवहरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

दल एवं उसके सदस्य निम्नानुसार हैं :-
डिस्ट्रिक्ट सर्विलेन्स टीम
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती रानी बाटड 7587970801, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे 9479998002, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अंकुर मेश्राम 8889566559, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छपारा श्री सफी मोहम्मद कुरैशी 9425461656, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर एन परतेती 9479998005 है ।

कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम
पटवारी ह.नं. 42 श्री सुरेश कुमार साहू 7509860544, सचिव ग्राम पंचायत श्री महेंद्र भारती 8435606697, आरक्षक क्रमांक 457 श्री नन्दूलाल उइके 7049132730, कोटवार श्री ईश्वर डहेरिया शामिल हैं।

कन्टेनमेंट एनफोर्समेन्ट टीम
तहसीलदार नितिन गौंड 7000021023, निरीक्षक श्री नीलेश परतेती 9479998053, उप निरीक्षक श्री रामकुमार शर्मा 7049132691, सहायक उपनिरीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद श्रीवात्री 7049149326

एक्टिव सर्विलेन्स टीम
मेडिकल आफिसर डॉ देवाशीष बेनर्जी 9407518056, ए.एन.एम. श्रीमती शकुनतला हरिद्वार 9479851392, आशा कार्यकर्ता श्रीमति राजकुमारी राजपूत 7067691925, एम.पी.डब्ल्यू श्री प्रतुल कुमार सोनी 9479851364, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती मीरा गेडाम 9301391158,

सुपरवाईजरी मेडिकल टीम
नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ. निर्मला पांडे 9630886706, डीपीएम,एनआरएचएम श्री दिनेश चौहान 9479851344 है।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News