सिवनी : व्यवसायियों एवं किसानों की समस्या के निदान हेतु अधिकारी कर्मचारी नियुक्त

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us
seoni corona update

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु संपूर्ण जिले में लागू लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में आम जनों को दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं की  सहज सरल आपूर्ति हेतु विभिन्न दुकानदारों प्रतिष्ठानों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने हेतु अधिकृत किया गया है। साथ ही फसल कटाई हेतु हार्वेस्टर  स्ट्रारीपर एवं थ्रेसर आदि मशीन से फसल कटाई की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

सभी संबंधित व्यापारियों, कृषकों की समस्या के निराकरण हेतु अधिकारी/ कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है ।

जिसमें दूध व्यवसायियों की समस्या के निदान हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र सिवनी के श्री पीडी गुप्ता 9425440402, श्री सीके चौबे 9302101007,  किराना फुटकर एवं थोक विक्रेताओं हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र के श्री रविंद्र पाल 9893461434, तथा विनोद सिंह 9424748447 ,सब्जी फुटकरएवं थोक विक्रेताओं की समस्या हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र के श्री सुभाष शर्मा 9329239767 तथा जन अभियान परिषद के श्री आशीष तिवारी 9302122578 हार्वेस्टर थ्रेसर संबंधित शिकायत हेतु जिला शिक्षा केंद्र के श्री दिनेश खांडेलकर 9425888683 श्री सतेंद्र अवधिया 8839096947 ,पशु आहार संबंधी विक्रेताओं की समस्या हेतु जिला पंचायत के श्री सत्यनारायण नामदेव 94078018197 ,जन शिक्षा केंद्र सिवनी के श्री राहुल चावले 9407072143 को नियुक्त किया गया है । 

सहायक संचालक क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र श्री महबूब खान  9425170343 को नोडल  तथा सहायक नोडल के रूप में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सौरव शुक्ला 9425175020 को नियुक्त किया गया है। सम्बंन्धित अधिकृत व्यवसायी एवं किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी को संपर्क कर सकते हैं।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment