---Advertisement---

लोकसभा चुनाव मतगणना: सीलिंग कार्य के लिए केवलारी, लखनादौन, बरघाट, सिवनी के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, May 9, 2024 11:29 AM

Election
Google News
Follow Us

सिवनी: जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14 -मंडला अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र 116-केवलारी के सीलिंग कार्य के लिए तहसीलदार, धनौरा श्री अखिलेश कुशराम एवं नायब तहसीलदार केवलारी श्री कुंवरलाल राउत को नियुक्य किया गया है.

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 117-लखनादौन में तहसीलदार, लखनादौन श्रीमती ज्योति ठोके एवं तहसीलदार, घंसौर श्री अमृतलाल धुर्वे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 15-बालाघाट के विधानसभा क्षेत्र 114-बरघाट में डॉ.संजय कुमार बरैया तहसीलदार, बरघाट एवं श्री शशांक मेश्राम तहसीलदार, कुरई नियुक्त किया गया है.

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 115-सिवनी के लिए श्री नितिन कुमार चौधरी तहसीलदार, छपारा एवं श्री ललित ग्वालवंशी नायब तहसीलदार, सिवनी को सीलिंग कार्यों के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment