Home » सिवनी » सिवनी: नानी और नातिन का हत्यारा निकला कोटवार, नातिन के साथ कर रहा था जबरदस्ती

सिवनी: नानी और नातिन का हत्यारा निकला कोटवार, नातिन के साथ कर रहा था जबरदस्ती

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी:दिनांक 05/05/2024 को ग्राम कोटवार पवन कुमार पिता जागेश्वर वासनिक उम्र 34 वर्ष नि. जनमखारी बरघाट के व्दारा थाना बरघाट में सूचना दी गई कि ग्राम जनमखारी में पड़ौसी शांताबाई रहांगडाले एंव करिश्मा कटरे की भारी वस्तु से सिर में मार कर हत्या कर मृतिका के घर में आग लगा दिया है कि सूचना पर थाना बरघाट की टीम मौके पर पहुंचकर सूचना तस्दीक कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई एंव सूचनाकर्ता पवन कुमार की रिपोर्ट पर अप.क्र.236/24 धारा 302,201,436 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सिंह के व्दारा घटनास्थल ग्राम जनमखारी पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल पर शव का निरीक्षण करने पर मृतिकाए के शरीर पर चोट के निशान दिखने व परिस्थितजन्य साक्ष्य घटना स्थल का बरीकी से अवलोकन करने पर संदेह उत्पन्न होने पर पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल फोरेंसिक टीम व डॉग स्कावड को घटना स्थल पर भेजकर घटना स्थल का निरीक्षण करने व आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिले की सायबर सेल को घटना स्थल से डेटा एकत्रित कर उनका विश्लेष्ण करने के दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस अधीक्षक  राकेश सिंह व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी.शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललित गठरे को थाना स्तर पर टीम बनाकर अपराध विवेचना के निर्देश दिये गए ।

थाना स्तर पर गठित टीम व्दारा फारेंसिक टीम व सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओ का विश्लेष्ण के आधार पर कुछ संदेहियो के चिन्हित किया गया जिन्हे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई घटना दिनांक से ही ग्राम कोटवार पवन वासनिक पिता जागेश्वर वासनिक उम्र 34 साल का व्यवहार असामान्य प्रतीत हो रहा था। विवेचना टीम व्दारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने एंव साक्ष्य प्राप्त होने पर ग्राम कोटवार पवन वासनिक से पुनः पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उसने हत्या करना स्वीकार किया गया।

विस्तृत पूछताछ पर बताया कि पूर्व में घटना के 10 से 15 दिन पहले मृतिका के परिवार के साथ विवाद हुआ था। जिसके चलते दिनांक 04/5/24 को रात्रि में मृतिका के घर में घुसकर मृतिका करिश्मा कटरे के मुंह को एक हाथ से दबाकर गलत काम करना तथा मृतिका शांताबाई के उठ जाने पर लकड़ी से सिर में मारकर हत्या करना तथा बाद में मृतिका करिश्मा कटरे को भी मारकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी के बताये अनुसार घटना समय को पहने गए कपडे एंव घटना में प्रयुक्त लकड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आये तथ्यो के आधार पर साक्ष्यो के वैज्ञानिक विश्लेष्ण के उपरांत अन्य सुसंगत धाराओं का इजाफा किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी पवन पिता जागेश्वर वासनिक उम्र 34 साल नि. ग्राम जनमखारी थाना बरघाट ।

सराहनीय कार्य ललित गठरे अनु.अधि. (पुलिस) बरघाट, निरी. मोहनीश सिंह बैस थाना प्रभारी बरघाट, निरी. ओमेश्वर ठाकरे प्रभारी सायबर सेल, उनि. आशीष खोब्रागडे थाना प्रभारी अरी, उनि. सतेन्द्र उपाध्याय, उनि.टी.एस. सैय्याम, उनि.नीलू उइके, उनि.एफ. एल. उड़के, सउनि राजेन्द्र ठाकुर, सउनि, सुबोध मालवीय, सउनि जयकुमार चौहान, सउनि. बलीराम खरे, प्र.आर. रोशनलाल ठाकरे, प्र.आर. 147 बालचंद धोरमारे, प्र.आर. 486 जिनेन्द्र ठाकुर, प्र.आर.466 ललता पटले, प्र.आर.469 संजय यादव, प्र.आर.412 सुखराम, प्र.आर.223 रविकांत ठाकुर, आर.575 नेपेन्द्र, आर. 249 राजेन्द्र कटरे, आर.370 उपेन्द्र नागभिरे, आर. 139 तरुण टेंभरे, आर. 751 मजहर आर.593 मुकेश, आर. 546 सुखदेव, आर. 449 कपिल, आर. 524 रजनीकांत, आर. 783 केशरीनंदन ऐडे, आर. 287 आशीष, आर. देवीसिंह वरकडे, म.आर. 364 मंजू मसूरकर एंव सायबर सेल सउनि देवेन्द्र जैसवाल, आर. अजय बघेल

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook