सिवनी : समर्थन मूल्य का गेहूं गायब करने वाले 2 आरोपी हिरासत में

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी: जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम सोनाडोंगरी स्थित जैन वेयर हाऊस में भीमगढ़ सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई गेहूं को ट्रक से रहस्यमय ढंग से गायब होने की शिकायत वेयर हाऊस मालिक द्वारा बंडोल थाने में की गई थी। जिस पर बंडोल पुलिस द्वारा वेयर हाऊस के दो कर्मचारियों को इस मामले में गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाडोंगरी स्थित जैन वेयर हाऊस के संचालक महावीर वार्ड सिवनी निवासी सुधीर जैन ने बंडोल थाना में शिकायत की थी कि उपार्जन केन्द्र भीमगढ़ से 560 बोरी शासकीय गेहूं 13 मई को ट्रक क्रमांक एमएच 35 के 8929 में लोड करके मेरे वेयर हाऊस में जमा हाने रवाना हुआ था। जिसके नहीं पहुंचने पर पतासाजी किया तो वेयरहाउस के कर्मचारीयों द्वारा माल बेच दिये जाने की शंका होने की बात शिकायत में कही गई।

शिकायत की जांच में पुलिस ने पाया कि उपार्जन केन्द्र भीमगढ़ से 560 बोरी गेहूं ट्रक क्रमांक एमएच 35 के 8929 में भरकर जैन वेयर हाऊस में जमा करने के लिए रवाना हुआ था जिसे रास्ते से वेयर हाऊस के कर्मचारियों द्वारा ट्रक चालक के साथ मिलीभगत करके गायब कर बालाघाट पहुंचा दिया गया। उक्त गेहूं की कीमत 5 लाख 60 हजार रूपये थी। इस कार्य में वेयर हाउस के कर्मचारी नवदीप पिता रामचंद्र सोनी 30 वर्ष निवासी भैरोगंज सिवनी एवं संतोष पिता बालकदास गजभिये 28 वर्ष निवासी बादलपार थाना कुरई ने मिलीभगत करके उक्त माल को ट्रक चालक अंकू एवं मालिक मल्लू अग्रवाल निवासी बालाघाट को बेच दिया गया और वेयर हाऊस के कर्मचारियों ने उक्त माल को वेयर हाउस में जमा दिखाकर पावती संबंधित को जमा करवा दिया।

.
जांच उपरांत थाना बंडोल में अपराध पंजीबद्ध धारा 406, 407, 420 ताहि. का प्रकरण तैयार कर संतोष गजभिये एवं नवदीप सोनी को हिरासत में लिया गया है। वाहन ट्रक क्रमांक एमएच 35 के 8929 एवं चालक मालिक एवं माल की तलाश एवं सन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment