सिवनी: हनुमान मंदिर में 1 माह के भीतर दूसरी चोरी, त्रिशूल से तोडा दानपेटी का ताला – VIDEO

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, March 4, 2024 2:41 PM

Pipleshvar Hanuman Mandir Seoni
Google News
Follow Us

सिवनी: सिवनी जिले (Seoni City) के रेलवे स्टेशन परिसर (Railway Station), तिलक वार्ड (Tilak Ward) में स्थित श्री पिपलेश्वर हनुमान मंदिर (Pipleshwar Hanuman Mandir) में 1 माह के भीतर दूसरी चोरी की खबर प्रकाश में आई है. चोर किए हौसले इतने बुलंद दिखाई दिए कि सुबह सुबह दिन के उजाले में प्रातः 8 बजे ही चोरी की वारदात को अंजाम दे गया.

हालाँकि शायद ही आपने ऐसा धार्मिक चोर पहले कभी देखा हो जो पहले पूजा कर भगवन के पैर पढ़ आशीर्वाद लेता है और फिर वही से त्रिशूल उठाकर दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी में राखी राशि लेकर फरार हो जाता है.

हालाँकि चोर का पूजा पाठ करना सिर्फ दिखावा ही था उसके द्वारा पहले पूजा पाठ के बहाने से पहले सभी तरफ नजर राखी जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मंदिर के पुजारी विवेक अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा दे रेल्वे स्टेशन तिलक वार्ड स्थित श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर में पूजन किया जाता है. आज सुबह लगभग 8 बजे के लगभग मंदिर की दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला.

जिसके बाद मंदिर में लगे CCTV Camare की जाँच करने पर एक व्यक्ति द्वारा मंदिर में रखे त्रिशूल के द्वारा दान पेटी को तोड़कर उसमे रखे पैसे की चोरी कर ली गई।

पुजारी विवेक अग्निहोत्री ने बताया की इससे पहले भी बीते माह भी मंदिर परिसर में चोरी की घटना हुई थी और इसके बाद आज एक बार फिर चोरी हुई है हमारे द्वारा ठान कोतवाली में लिखित शिकायत दी गयी है और निवेदन है कि उस व्यक्ति को पकड़कर कार्यवाही करने की जाए इसके साथ ही रात्रि 9 बजे के बाद P.C.R के माध्यम से मंदिर के आसपास पेट्रोलिंग कराई जाए.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
For Feedback - shubham@khabarsatta.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment